भारतीय रेलवे काफी तेजी के साथ वन्दे भारत (Vande Bharat) के नेटवर्क को बढ़ाने के प्रयास में लगा हुआ है। इसके साथ ही रेलवे देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) और वंदे मेट्रो (Vande Metro) चलाने की भी तैयारी में जुटा हुआ है।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory) के महाप्रबंधक बीजी माल्या के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और वंदे मेट्रो को लॉन्च किया जाएगा। आईये जानते है की आम जनता को ये सुविधाएं किस तारीख से उपलब्ध मिलेंगी?
जनवरी 2024 से दौड़ेगी वन्दे मेट्रो
दरअसल वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को चालू वित्तीय वर्ष में शुरू किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें (Vande Bharat Sleeper Train) चलने से यात्रियों को लंबी यात्रा के दौरान राहत रहेगी। वो आराम से सोते हुए आराम से अपनी यात्रा को पूरा कर सकेंगे।
इसके अलावा पहली वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro) जनवरी, 2024 में आने की उम्मीद है लेकिन यह इसी कैलेंडर वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी। बीजी माल्या ने कहा कि – “नॉन-एयर कंडीशंड पैसेंजरों के लिए यह ट्रेन इसी साल 31 अक्टूबर से पहले लॉन्च हो जाएगी।”
आपको बता दें, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) वंदे मेट्रो भी विकसित कर रहा है। वंदे मेट्रो 12 कोच वाली ट्रेन होगी, जिसका इस्तेमाल कम दूरी की यात्रा के लिए किया जाएगा।
बिहार को मिलेगी एक और वन्दे भारत
इसके साथ-साथ बिहार की राजधानी पटना से देश की राजधानी दिल्ली के बीच आने वाले समय में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। भारतीय रेलवे इन दोनों शहरों के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है।
मालूम हो की पटना और दिल्ली के बीच की दूरी करीब 850 किलोमीटर है। फिलहाल पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन (Patna Ranchi Vande Bharat Express) चल रही है। पटना-हावड़ा वंदे भारत (Patna Howrah Vande Bharat Express) भी जल्द शुरू होने वाली है। हालांकि, ये दोनों ट्रेनें सीटर हैं।
सभी रेल-विद्युतीकृत राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस
ज्ञात हो की वंदे भारत ट्रेन की पहली सेवा 15 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी। जिसके बाद से वंदे भारत एक्सप्रेस देश भर के सभी रेल-विद्युतीकृत राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
कुछ दिन पहले ही रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें इसका रंग-रूप थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा था। अभी तक देश में चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों का रंग सफेद और नीला रहता है।
लेकिन रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा बनाई गई नई 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नारंगी (भगवा) और ग्रे रंग की है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में लगे चीते के लोगो (LOGO) में भी बदलाव किया गया है।
27 जनवरी 2019 को ट्रेन 18 सेट का उपयोग करने वाली सेवाओं को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया गया।
2024 तक इन रूटों पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली-पटना के अला्वा वाराणसी मुंबई, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-मुंबई, पटना-वाराणसी, दिल्ली-लखनऊ जैसे प्रमुख रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना को मंजूरी मिल चुकी है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो 2024 तक इन रूटों पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी।
#WATCH | Indian Railways to launch sleeper version of Vande Bharat Express
B G Mallya, General Manager of Integral Coach Factory says, “We’ll be launching the sleeper version of the Vande within this financial year. We’ll also be launching the Vande Metro in this financial year.… pic.twitter.com/49q61cScIb
— ANI (@ANI) September 16, 2023
और पढ़े: Indian Railway Rules:ट्रेन में सफर करने वालों, मिडिल बर्थ में सफर करने से पहले जान लो ये जरुरी नियम
और पढ़े: Vande Sadharan: कैसी होगी आम आदमी की वंदे भारत, इन राज्यों से होगी शुरू,जाने सुविधाएं