बचपन में छूट गया था पिता का साथ माँ ने किया खेत में काम ,बेटी के मेहनत ने दिलाई भारत को वर्ल्ड कप

indian-women-cricketer-archana-inspirational-story

आईसीसी अंडर-19 रोमांस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का जलवा रहा देश की बेटियों ने भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया है। भारतीय विनिंग टीम मैं जिन युवा महिला खिलाड़ियों का सबसे अहम भूमिका है उनमें से एक नाम है उन्नाव के बांगरमऊ रोहित पुरवा गांव के रहने वाले ऑलराउंडर गेंदबाज अर्चना देवी

यह नाम आज पहचान की मोहताज नहीं है इंग्लिश टीम के खिलाफ गेंदबाजी में कहर भर पाने के बाद अर्चना ने एक ऐसा कैच लपका जो क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा अर्चना के इस शानदार प्रदर्शन के कारण कहीं ना कहीं भारत के इस वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका रही है।

indian women cricketer archana inspirational story
अर्चना की इंस्पिरेशनल कहानी सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

 

एक हाथ से लपका शानदार कैच

पार्थवी चोपड़ा के 12वी ओवर में पहली गेंद पर अर्चना के एक शानदार कैच ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया स्केच को देखकर सभी लोग तारीफ करने में जुट गया इनका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अर्चना ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में कुल 17 रन देकर झटके 2 विकेट और इस मैच में भारत का पलड़ा भारी कर दिया इंग्लिश टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

बचपन में छूट गया था पिता का साथ

अर्चना उन्नाव जिले के पुरवा गांव की रहने वाली एक साधारण परिवार से हैं उनके बचपन में ही पिता का हाथ सर से उठ गया था घर की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो चुकी थी लेकिन अर्चना को क्रिकेटर बनने का जुनून सवार था।

indian women cricketer archana inspirational story
वर्ल्ड कप जिताने में रहा अहम योगदान

माता खेत में करती थी काम

पिता के गुजर जाने के कुछ साल बाद उनके छोटे भाई की मौत सांप काटने की वजह से हो गई थी और चना के लिए यह समय बहुत ही कठिन था उसी बीच उनकी माता ने खेती करके एक एक पैसे जुटाकर बेटी अर्चना को सिखाती थी क्रिकेट उन दिनों दो वक्त की रोटी मिलनी अर्चना के परिवार को मुश्किल थी।

शिक्षक ने दिया साथ

अर्चना के परिवार की स्थिति देखते हुए क्रिकेट एकेडमी तो बहुत दूर की बात है उनका स्कूल फीस जैसे तैसे करके जमा हो पाता था अर्चना की शुरुआती पढ़ाई कस्तूरबा गांधी स्कूल में हुई है।

indian women cricketer archana inspirational story
शिक्षक ने दिया शुरुआत के साथ

क्रिकेट के प्रति प्यार देखकर उनकी स्कूल टीचर ने इनका काफी साथ दिया इनके शिक्षक और स्कूल के द्वारा उनको कानपुर के क्रिकेट एकेडमी में भेजने का फैसला लिया गया अर्चना की टीचर पूनम गुप्ता ने इनका दाखिला क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया और उसके साथ-साथ क्रिकेट किट भी अपने पैसों से दिलाई

कानपुर क्रिकेट एकेडमी के कोच कपिल ने उनकी क्रिकेट के प्रति रुचि और इनकी काबिलियत को अच्छे तरीके से निकाला बता दें कि भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज कुलदीप जाधव के भी कोच रह चुके हैं कपिल जी