बिहार के लोगों के लिए Indian Oil ने खोला पिटारा! 5 लाख तक का Free Diesel-Petrol जीतने का मौका, बस कीजिए ये काम
Indian Oil Free Fuel Scheme 2024: इंडियन आयल ने अपने बिहार और झारखण्ड के कस्टमर्स के लिए पिटारा खोल दिया है, अगर आप भी इंडियन आयल से फ्यूल लेते है आप आपके पास 5 लाख रूपए तक के फ्री फ्यूल जीतने का मौका है।
तो चलिए आपको बताते है कि आखिर यह स्कीम क्या है, इसके नियम कैसे है और आप किस तरह से इसमें प्राइज जीत सकते है। आर्टिकल के अंत में हम आपको ये भी बताएँगे कि कैसे आप अपने जीतने के चांस को और भी बढ़ा सकते है।
यह स्कीम सिर्फ बिहार और झारखण्ड के लिए ही है और यह 3 महीने के लिए वैलिड है। यह स्कीम 23 अप्रैल 2024 तक वैध है। तो चलिए जानते है इसके बारे में और विस्तार से –
अलग अलग तरह के प्राइज मनी
- इस योजना (Indian Oil Free Fuel) के तहत कुल 5 लाख रूपए का मुफ्त फ्यूल दिया जायेगा,
- इसके तहत कुल 185 लोगों को प्राइज दिया जायेगा,
- इसमें मंथली, वीकली और कई अन्य तरह के प्राइज रखे गए है।

फ्री फ्यूल के लिए यह है जरूरी
- आपको इंडियन आयल के पेट्रोल पंप से XP95 पेट्रोल या XtraGreen Diesel से अपने वाहन में फ्यूल करना है।
- बाइक के लिए मिनिमम 300 एवं कार के लिए मिनिमम 1000 रूपए के ही फ्यूल पर यह योजना का लाभ मिलेगा
- ध्यान रखे की फ्यूल लेने के बाद आप पेमेंट उनके डिवाइस के माध्यम से करेंगे और साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करेंगे।
इस तरह से बढ़ाए अपना चांस
आपको बता दे कि इस स्कीम में विजेता का चुनाव (Indian Oil Free Fuel Winners) कंप्यूटर के लकी ड्रा के माध्यम से किया जाता है और सबसे खास बात है कि विजेता को उसके ट्रांसक्शन आईडी से चुना जाता है उनके नाम या नंबर से नहीं।
ऐसे में आप जितनी बार पेट्रोल या डीज़ल अपने वाहन के लिए ले इस योजना में पार्टिसिपेट जरूर करें इससे आपके जीतने का चांस बढ़ जायेगा।
ऐसे देखें विजेता का नाम
इस स्कीम के तहत प्राइज जीतने वाले विजेता की घोषणा ट्विटर यानि X पर किया जाता है, ऐसे में आप भी https://twitter.com/freefuel2024 पर जाकर इस अकाउंट को फॉलो करे ले।

ये भी पढ़ें: प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है बिहार की यह छिपी हुई जगह, सफारी, एडवेंचर और नेचर का अनूठा संगम!

