India vs West Indies: आधे से ज्यादा भारतीय टीम कोरोना की चपेट में, अब पहले वनडे की प्लेइंग 11 हो सकती है ऐसी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जानी है। लेकिन आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को चिंताजनक हालात से गुजरना पड़ रहा है।
भारतीय टीम के कुल आठ सदस्य करोना की चपेट में आ गए हैं। बीसीसीआई ने शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड और नवदीप नवदीप सैनी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की जानकारी दी है। अब ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम की नहीं प्लेइंग 11 को सिलेक्ट करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कल से (6 फरवरी) खेली जानी है। हम जानेंगे कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में किन प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर में बदलाव
आपको बता दें कि शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपने साथ ओपनिंग के लिए नया पार्टनर ढूंढना होगा। वहीं आपको बता दें कि भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही अपनी बहन की शादी के लिए पहले वनडे से अपना नाम वापस ले चुके हैं। अब ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को अपने साथ ओपनिंग के लिए किसी बढ़िया खिलाड़ी को चुनना होगा।
केएल राहुल की गैर मौजूदगी में बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। मयंक कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में नजर आने वाले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर पिस्टोज पाए गए हैं। इस वजह से वे नही खेल पाएंगे। श्रेयस अय्यर की जगह पर सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। चौथे स्थान पर सूर्यकुमार यादव नजर आने वाले हैं।
पांचवें स्थान पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर दीपक हुड्डा को टीम में जगह मिल सकती है। दीपक हुड्डा एक ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजी का भार किस पर रहेगा
कप्तान रोहित शर्मा यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव को वापस लाकर ‘कुलचा’ की जोड़ी को बरकरार रखेंगे। जोकि भारतीय स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी भारतीय लोअर मिडल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। जिससे कि भारतीय टीम एक बैलेंस टीम के रूप में नजर आ सकती है।
इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी भारतीय टीम में शामिल होंगे। भारतीय टीम में रवि बिश्नोई को पहली बार मौका मिला है। हालंकि उन्हें फिलहाल प्लेइंग इलेवन में आने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा आवेश खान को प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा / मोहम्मद सिराज।
वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान

