IND vs WI: रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया, इसे मिला मैन ऑफ द मैच व सीरीज
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने तीसरे टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज को 17 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम किया। बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्ट इंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज दोनों में ही 3-0 से क्लीन स्वीप किया। गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और मुकाबला 17 रन से हार गई।
भारत की बल्लेबाजी
भारत की तरफ से तीसरे टी-20 में रितुराज गायकवाड और ईशान किशन ओपनिंग करने आए। रितुराज ने 4 रन, ईशान किशन ने 34 रन बनाए। तीसरे नंबर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए और 16 गेंदों में 25 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वे कुछ कमाल नहीं कर सके और मात्र 7 रन बनाकर डोमिनिक ड्रेक्स का शिकार हुए।
इसके बाद पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 65 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी 1 चौका और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों में 35 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े थे।
वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी
वेस्ट इंडीज की तरफ से 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए। जिसमें जैसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रास्तोन चेस, हेडेन वाल्श और डोमिनिक ड्रेक्स शामिल हैं
वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी
वेस्ट इंडीज की तरफ से कायल मेयर्स ने 6, शाई होप ने 8 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 47 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। निकोलस पूरन ने तीनों मैच में अर्धशतक जड़ा है। वहीं रोवमन पॉवेल ने 14 गेंदों में 25 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान किरोन पोलार्ड 5, जैसन होल्डर 2, रास्तोन चेस 12, रोमारियो शेफर्ड 29, फेबियन एलेन नाबाद 5, डोमिनिक ड्रेक्स 4 और हेडेन वाल्श 0 पर नाबाद रहे।
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। हर्षल पटेल को 3 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच और सीरीज
सूर्यकुमार यादव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 31 गेंदो में 65 रन बनाए हैं। वहीं इस सीरीज में कुल 107 रन बनाए। जो कि 34, 8 और 65 रन हैं।

