IND vs WI: टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, दो धाकड़ खिलाड़ी बाहर, इनकी जगह दो धुरंधरों को मिला मौका

IND vs WI: Indian team announced for T20 series, two strong players out, two stalwarts got a chance in their place

इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। 6, 9 और 11 फरवरी को खेले गए वनडे सीरीज मेंभारतीय टीम ने तीनों वनडे जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया है। नए नए कप्तान बने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने क्लीन स्वीप से शुरुआत की है। यह रोहित शर्मा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं अब वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज से T20 सीरीज खेली जानी है। जो कि 16 फरवरी से खेली जाएगी।

आपको बता दें कि वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन चोट के चलते दो बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं। जिसमें केएल राहुल और अक्षर पटेल शामिल हैं। चोट के चलते केएल राहुल और अक्षर पटेल को बीसीसीआई ने टीम में चयन नहीं किया है।

अगर केएल राहुल की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हो गए थे। इसी के चलते किया राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे भी नहीं खेले थे। अंखियों में जताई जा रही थी कि क्या गांव T20 सीरीज में जरूर खेलेंगे लेकिन बीसीसीआई ने मेडिकल स्टाफ से बात करने के बाद केएल राहुल को टीम से न चुनना ही बेहतर समझा।

वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल फिलहाल कोविड-19 से उबरने के बाद पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहे हैं। जल्दी ही अक्षर पटेल एनसीए के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे, जहां वह अपना अपनी चोट का इलाज करवाएंगे। बता दें कि बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर दीपक हुड्डा और ऋतुराज गायकवाड को टीम में शामिल किया है। ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऋतुराज गायकवाड भारतीय टीम में ओपनिंग के लिए भी अच्छे साबित हो सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय T20 टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शारदूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्शल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा