IND vs WI: कप्तान रोहित ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर मीडिया को सुनाई खरी-खोटी, बोल दी इतनी बड़ी बात

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम किया था। सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी, दूसरा मैच 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। यह तीनों ही मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से ईडन गार्डन के मैदान में खेले जाएंगे। पहला टी-20 मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की।

रोहित ने मीडिया को सुनाई खरी खोटी

मीडिया ने कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर सवाल किया। यह सुनकर कप्तान रोहित शर्मा भड़क गए और उन्होंने कहा, अगर आप लोग शांत रहेंगे तो सब कुछ ठीक होगा। बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे में विराट कोहली कुल 26 रन बना पाए थे। जो कि 8 रन, 18 रन और 0 रन है।

कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से कहा, आप लोग उन्हें कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दीजिए, वह ठीक हो जाएंगे। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक दशक से ज्यादा समय से खेल रहे हैं। इतना लंबा क्रिकेट खेलने के बाद किसी भी खिलाड़ी को दबाव झेलना आ जाता है। बाकी सब मीडिया पर निर्भर करता है। उन्हें कुछ समय के लिए वक्त दीजिए वह ठीक हो जाएंगे।

टी-20 सीरीज में  टीम कॉम्बिनेशन

रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए टी-20 सीरीज पर टीम कॉम्बिनेशन पर कहा कि, मैं कोई भी एक्सपेरिमेंट के पक्ष में नहीं हूं और ना ही करूंगा। जब रोहित शर्मा से यह पूछा गया कि क्या टीम इंडिया में मौजूद सभी खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा? इस पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि हमारा प्लान सभी खिलाड़ियों को परखना है। आगे रोहित ने कहा कि हम उन सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जो आगे विश्व कप खेलेंगे।

आगे रोहित ने कहा कि आगे के महीनों में हमें काफी मैच खेलने हैं और बिजी शेड्यूल है। खिलाड़ी भी चोटिल होते रहते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि जो खिलाड़ी फिट उन्हें मौका देकर हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार किया जाना चाहिए। हम इस सीरीज में और आने वाली सीरीज में अपनी बेंच स्ट्रेंथ का भरपूर इस्तेमाल करना चाहते हैं। जिससे कि यह परख हो सके कि कौन सा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलने में सक्षम है।