IND vs SL: इस दिन खेला जाएगा पहला टी-20, 2 सबसे बड़े धुरंधर की वापसी, देखें संभावित प्लेइंग 11

भारत ने अभी हाल ही में वेस्ट इंडीज को तीन वनडे और तीन टी-20 मैच हराकर क्लीन स्वीप किया है। अब भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि पहला टी-20 मैच 24 फरवरी से भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से लखनऊ के स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज कब-कब खेली जाएगी?

पहला टी-20 – 24 फरवरी (शाम 7 बजे), लखनऊ
दूसरा टी-20 – 26 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला
तीसरा टी-20 – 27 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला

टेस्ट सीरीज कब-कब खेली जाएगी?

पहला टेस्ट – 4 मार्च (सुबह 9:30 बजे), मोहाली
दूसरा टेस्ट – 12 मार्च (दोपहर 12:30 बजे), बेंगलुरू।

लाइव प्रसारण

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 और टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। वहीं इसका लाइव प्रसारण हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकेगा।

श्रीलंका के खिलाफ बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आराम करने वाले खिलाड़ियों में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली, ऋषभ पंत और स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं दी गई है।

सबसे बड़े धुरंधर की वापसी

बता दें कि कुछ समय से बाहर चल रहे है दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है और उन्हें टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह को भारतीय टी-20 और टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। जसप्रीत बुमराह के अलावा संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है।

पहले टी-20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई जसप्रीत बुमराह (उपकाप्तन)

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकिपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन), आवेश खान।