IND vs SL: श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, अश्विन ने कपिल देव को पछाड़ा, जडेजा बने दुनिया के ऐसे दूसरे बल्लेबाज
भारत ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में 178 रन बनाए। भारत ने 574/8 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
भारत की तरफ से इस मैच में रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैन आफ द मैच चुने गए। जडेजा ने 175* रन और मैच में कुल 9 विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 2 विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए थे। अश्विन ने इस मैच में कुल 6 विकेट लिए और 61 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली।
इस मैच में श्रीलंका को भारतीय टीम ने बुरी तरह हराया है। इस मैच में जडेजा, अश्विन और भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। आइए जानते हैं इस मैच में कितने रिकॉर्ड बने हैं और कौन बना नंबर 1 और खिसका पीछे।
इस मैच में बने कई रिकॉर्ड
- इस मैच में श्रीलंका की टीम 222 रनों से बुरी तरह हारी है। सर्वाधिक रनों से हारने के मामले में श्रीलंका की यह तीसरी सबसे बड़ी हार है।
- एक दिन में श्रीलंका ने किसी टेस्ट में सर्वाधिक विकेट 16 गंवाए हैं। एक दिन में सर्वाधिक विकेट गंवाने के मामले में श्रीलंका का यह दूसरी बार है।
- रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू कप्तानी में एक पारी से मैच जीता है। इससे पहले अपने डेब्यू कप्तानी में 1955 में पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 27 रन से हराया था।
- बाएं हाथ के सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में रवींद्र जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शीर्ष स्थान पर बिशन सिंह बेदी हैं, जिन्होंने भी 8 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
- 7 नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 150 से अधिक रन बनाने के मामले में रवींद्र जडेजा दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेजाज बन गए हैं। पहले स्थान पर डेनिस अटकिंसन हैं, जिन्होंने 1955 में 219 रन बनाए थे।
- रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लेकर टेस्ट में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 434विकेट चटकाए हैं। जबकि अश्विन अब 436 विकेट चटका चुके हैं। अश्विन अब अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।
पहले टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमन्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धननंजय डी सिल्वा, निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।

