IND vs SL: भारत को हराने के लिए दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों को किया शामिल, देखें टीम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। 24 फरवरी को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 62 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला आज 26 फरवरी को भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। यह दूसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। बता दें कि पहले टी-20 में बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंकाई टीम दूसरा टी-20 मैच को जीतने का भरपूर कोशिश करेगी। वहीं भारतीय टीम दूसरे टी-20 को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।

आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने अपने टी-20 स्क्वाड में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। जो कि निरोशान डिक्वेला और धनंजय डे सिल्वा हैं। अब श्रीलंका का टी-20 स्क्वॉड 15 खिलाड़ियों की जगह पर 17 खिलाड़ियों का हो गया है। आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम दूसरे टी-20 के लिए दिनेश चंडीमल की जगह पर निरोशान डिकवेला को अंतिम 11 में शामिल कर सकती है। वहीं धनंजय डी सिल्वा को कामिल मिशारा की जगह पर अन्तिम 11 में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि निरोशान डिक्वेला विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और धनंजय डी सिल्वा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

दूसरे टी-20 में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

पथुम निसंका, निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), चरिथ अशालंका, जनिथ लियानगे, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीन जयाविक्रमा, जेफरी वंदरसे, लाहिरू कुमारा।

अगर भारतीय टीम की बात करें तो रितुराज गायकवाड कलाई के दर्द की वजह से भारतीय टी-20 स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। ऋतुराज गायकवाड की जगह पर मयंक अग्रवाल को भारतीय टी-20 स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन आपको बता दें कि भारतीय टीम में दूसरे टी-20 के लिए अंतिम 11 खिलाड़ियों के लिए कोई भी बदलाव की उम्मीद नहीं है। भारत की तरफ से जो खिलाड़ी पहले टी-20 मैच में खेले थे, उन्हीं खिलाड़ियों का दूसरे टी-20 में खेलना लगभग तय है। जहां श्रीलंका की टीम दो बदलाव के साथ उतर सकती है तो वहीं भारतीय टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।

दूसरे टी -20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकिपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन)।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 16 सदस्यीय टी-20 टीम (पहले 18 सदस्य थे)

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकिपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन), आवेश खान।

भारत के खिलाफ श्रीलंका की 17 सदस्यीय टी-20 टीम (पहले 15 सदस्य थे)

पथुम निसंका, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चरिथ अशालंका, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वंदरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, जनिथ लियानगे, एशियन डेनियल, शिरान फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा, निरोशान डिकवेला।