IND vs SL: ऋषभ पंत ने 28 गेंद पर 50 रन बनाकर तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, किया जो रूट के इस रिकॉर्ड की बराबरी
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रृंखला का दूसरा डे नाइट मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में हैं। भरत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे ।जिसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई थी । भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 303 रनों पर पारी घोषित किया। वहीं श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना चुकी है।
टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्ध शतक बनाने वाले प्लेयर बने ऋषभ पंत
क्रिकेट की बात की जाए तो भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने दूसरी पारी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 28 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और दो छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 50 रन बनाए।
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के विरुद्ध कराची के मैदान पर 1982 में 30 गेंदों पर 50 रन बनाया था।
शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में ओवल के मैदान पर 31 गेंदों पर 50 रन बनाया था।
सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर साल 2008 में 32 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था।
जो रुट के साथ बने ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय प्लेयर
आपको जानकर हैरानी होगी की साल 2021 से अब तक केवल दो ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने 1,000 से अधिक रन टेस्ट फॉर्मेट में बनाया है। जिसमें की रूट के साथ ऋषभ पंत भी शामिल हो गए हैं ।
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
तीसरे दिन भारत को चाहिए 9 विकेट
जीत के लिए श्रीलंका को 419 रनों की जरूरत है वहीँ दूसरी ओर भारत को 9 विकेट की दरकार होगी। आपको बता दें कि जिस लय में जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी कर रहे हैं, उस हिसाब से यह मैच कल भारत आधे दिन में ही समाप्त हो सकती है । भारतीय टीम एक एतिहासिक जीत दर्ज करने के बेहद करीब आ चुकी है । डे नाईट टेस्ट में घरेलु मैदान पर भारत अभी तक एक मैच भी नहीं हारी है ।

