IND vs SL: मैन ऑफ द मैच बने ईशान किशन ने बताया अपने पसंदीदा शॉट का नाम, टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार (24 फरवरी) को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 62 रनों के एक बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम में सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला और तीसरी मुकाबला 26 और 27 फरवरी को खेला जाएगा।

मैच का लेखा जोखा

गौरतलब है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 199/2 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवरों में 137/6 रन ही बना सकी और मुकाबला 62 रनों से गंवा दिया। श्रीलंका की तरफ से चरिथ असालंका ने नाबाद 53 रन बनाए।

ईशान की शानदार बल्लेबाज़ी

वहीं भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो ईशान किशन ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वे अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 शतक से चूक गए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 28 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 44 रनों का योगदान दिया।

मैन ऑफ द मैच

ईशान किशन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद ईशान किशन ने प्रेस कांफ्रेंस में अपने पसंदीदा शॉट के बारे में बताया। साथ ही इसी वर्ष आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं कि ईशान किशन ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा?

ईशान किशन ने दिया बड़ा बयान

ईशान किशन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, मुझे वेस्टइंडीज श्रृंखला से बहुत कुछ सीखने को मिला है। मेरा इरादा काफी अच्छा नहीं था, मैं काफी सकारात्मक नहीं था। मैं आसानी से खेलने की कोशिश कर रहा था, कि पहले गेंद को देखें और अपने शॉट खेलें।

ईशान किशन ने आगे अपने पसंदीदा शॉट को बताते हुए बोले, “पुल” मेरा पसंदीदा शॉट है, मुझे उस शॉट को खेलने में मजा आता है। यह बल्लेबाजी के लिए भी सकारात्मक बात है क्योंकि आपको ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप की तैयारी के लिए पहले से ही तैयारी करने की जरूरत है। मैं श्रेयस से मिड-विकेट क्षेत्र के बारे में बात कर रहा था। उन्होंने कहा कि अगर आप गेंद को बीच में डालते हैं तो आपको एक बाउंड्री मिल सकती है। यदि आप गैप में मारते हैं तो आप 2 रन प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए अभी से ही तैयारी कर रही है। अभी से ही खिलाड़ियों को परखा जा रहा है। जिससे कि विश्व कप के लिए भारत की एक मजबूत टीम बन सके। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा, खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ आदि सभी मेहनत कर रहे हैं।