IND vs SL: जडेजा दोहरे शतक से चूके, क्या हो गई रोहित से भूल! क्या रोहित दे सकते थे जडेजा को और भी समय
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो चुका है, जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पारी समाप्ति की घोषणा तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बना लिया था ।भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 175 रन की धुआंधार पारी खेली । अश्विन ने उनका बखूबी साथ देते हुए अर्धशतक लगाया ।रविचंद्रन अश्विन ने 61 रनों की पारी खेली ।आपको बता दें कि मैच के पहले दिन ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए थे वह 4 रन से शतक से चूक गए थे।
क्या रोहित शर्मा से हो गई हड़बड़ी
वहीँ रोहित शर्मा के पारी की घोषणा के ऐलान के साथ ही अटकलें तेज हो गई हैं की क्या रोहित शर्मा को दोहरे शतक के लिए जडेजा को और कुछ वक्त देना चाहिए था या नहीं । जिससे कि वह अपना दोहरा शतक पूरा कर सकें, लेकिन किसी के निजी रिकॉर्ड से भी ऊपर होता है टीम की जीत और उसका हित , बस वही किया रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने जिसकी दरकार थी। प्लान के अनुसार श्रीलंका के चार विकेट भी भारतीय गेंदबाज़ों ने गिरा दिया है ।
जडेजा ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा
गौरतलब है कि 2018 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध रविंद्र जडेजा ने अपना पहला शतक बनाया था ।इसके उपरांत उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 175 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमा लिया है ।इसके साथ ही वह लोअर ऑर्डर में सातवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जहां कपिल देव ने 163 रन की पारी 1986 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 228 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 175 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 17 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े।
श्रीलंका की पारी
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे ।श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 28 रन बनाए । लाहिरू थिरिमन्ने ने 17 रनों का योगदान दिया । एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार 22 रन बनाये और अच्छे लय में दिखे लेकिन उन्हें बुमराह ने चलता किया । धनंजय डी सिल्वा मात्र 1 रन बनाकर आश्विन का शिकार बने । दिन का खेल खत्म होने तक निसंका 26 और = असलंका 1 रन बनाकर मैदान पर मौजूद थे ।
भारत की गेंदबाजी
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किये हैं । वहीँ जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लगी है ।

