IND vs SL: दूसरे दिन जडेजा और अश्विन ने मचाया धमाल, जडेजा ने बनाए 175 रन, अश्विन 61, कपिल देव का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने धमाल मचा दिया है। बता दें कि दूसरे दिन भारतीय टीम ने 574/8 रन पर पारी घोषित कर दी। हालाकिं यह मलाल जरूर रहा की जडेजा अपने दोहरे शतक से चुके । जहाँ वह नाबाद लौटे ।भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175* रन बनाए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 61 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद शमी 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।
जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा ने भारत के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 175 रन की पारी खेलकर रवींद्र जडेजा भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो 7 नंबर पर या उससे नीचे बल्लेबाजी करके सर्वोच्च स्कोर बनाया हो। बता दें कि साल 1986 में कपिल देव ने श्रीलंका के खिलाफ ही 163 रन बनाए थे।
1) 175 – रवींद्र जडेजा vs श्रीलंका, 2022
163 – कपिल देव vs श्रीलंका, 1986
159* – रिषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया, 2019
144 – एमएस धोनी vs वेस्ट इंडीज, 2011
132* – एमएस धोनी vs साउथ अफ्रीका, 2010
श्रीलंका की पारी
भारत के पारी घोषित करने के बाद श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 108/4 रन बना लिए थे। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 28 रन बनाए। लाहिरू थिरिमन्ने ने 17 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज 22 रन बनाकर आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक पथुम निसंका 26 और चरित असलंका 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट चटकाए। जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। भारत की तरफ से अश्विन ने 13 ओवरों में से 7 ओवर मेडन फेंके थे।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।
पहले टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमन्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धननंजय डी सिल्वा, निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।

