IND vs SL Ist Test Day 1: 100वें टेस्ट में विराट कोहली ने रचा इतिहास, बना दिए ये 2 कीर्तिमान

IND vs SL Ist Test Day 1: Virat Kohli created history in the 100th Test, made these 2 records

भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच मोहाली के मैदान में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित की कप्तानी में विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। जबकि श्रीलंकाई टीम दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में भारत के खिलाफ अपना 300वां टेस्ट मैच खेल रही है।

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे। कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रन बनाए। जबकि मयंक अग्रवाल ने 33 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 76 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। हनुमा विहारी ने अपना अर्द्धशतक पुरा किया और 58रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने इस बीच अपने 100वें टेस्ट में इतिहास रच दिया है और 2 कीर्तिमान बना दिया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 192/4 रन बना लिए थे। रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद थे।

विराट कोहली ने बनाए 2 कीर्तिमान

1. विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 45 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर के 8000 रन पूरे कर लिए हैं। टेस्ट में 8 हजार रन पूरा करने वाले विराट कोहली छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने अब तक 169 पारियों में 8007 रन बना लिए हैं।

2. विराट कोहली ने टेस्ट मैच की 169 पारियों में 8 हजार रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 154 पारियों में ही 8 हजार रन पूरे कर लिए थे।

सचिन तेंदुलकर – 154 पारी
राहुल द्रविड़ – 158 पारी
वीरेंद्र सहवाग – 160 पारी
सुनील गावस्कर – 166 पारी
विराट कोहली – 169 पारी

इस मैच में भारतीय टीम और श्रीलंका की टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।

बेंच (भारत) पहला टेस्ट

मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, प्रियांक पांचाल, श्रीकर भरत, सौरव कुमार।

पहले टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमन्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धननंजय डी सिल्वा, निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।

बेंच

कुसल मेंडिस, प्रवीन जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, दुष्मंथा चमीरा।