IND vs SL: पहले दिन भारत ने बनाए 357/6, कोहली ने रचा इतिहास, शतक से चूके पंत, हनुमा विहारी का जलवा

IND vs SL: India made 357/6 on the first day, Kohli made history, Pant missed a century, see scorecard

भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला टेस्ट मैच मोहाली में आज से (4 मार्च 2022) खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 357/6 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने 97 गेंदों में 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और मात्र 4 रनों से अपने पांचवें शतक से चूक गए।

भारत की बल्लेबाजी

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 33 रनों की पारी खेली। तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 58 रन बनाए। चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 45 रनों का योगदान दिया। श्रेयस अय्यर ने 27 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं। जडेजा 45 और अश्विन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

श्रीलंका की गेंदबाजी

श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लसिथ एम्बुलडेनिया ने 28 ओवर में 2 मेडेन देकर 107 रन खर्च करके 2 विकेट झटके। जबकि सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धननंजय डी सिल्वा को 1-1 विकेट मिला।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच है। विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए हैं। इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने 8007 रन बना लिए हैं। विराट कोहली टेस्ट में 8 हजार रन का आंकड़ा प्राप्त करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं विराट कोहली सबसे कम पारियों में 8 हजार रन बनाने वाले भारत के पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं।

  • सचिन तेंदुलकर – 154 पारी
  • राहुल द्रविड़ – 158 पारी
  • वीरेंद्र सहवाग – 160 पारी
  • सुनील गावस्कर – 166 पारी
  • विराट कोहली – 169 पारी

 

पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।

पहले टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमन्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धननंजय डी सिल्वा, निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।