IND vs SL: 4 मार्च को मोहाली में होगा पहला टेस्ट, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, किसकी टीम है ज्यादा खतरनाक?

IND vs SL: First Test will be held in Mohali on March 4, see the probable playing 11 of both the teams, whose team is more dangerous?

भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा। तो वहीं दुसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरू में खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। बता दें कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज पर वनडे और टी-20 दोनों में क्लीन स्वीप किया। अब भारतीय टीम की नजरे श्रीलंका पर टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने की होगी।

पुजारा और रहाणे की छुट्टी

दोनों टीमों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गाजों की छुट्टी हो गई है। तो वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। प्रियांक पांचाल और सौरव कुमार को टीम में शामिल किया गया है। रवींद्र जडेजा की भी वापसी हुई है। श्रीलंकन टीम में सुरंगा लकमल की वापसी हुई है। आइए देखते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में। किसकी टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है?

पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरव कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

पहले टेस्ट में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, चरित असलंका।

श्रीलंका टेस्ट टीम (फुल स्क्वॉड)

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, लाहिरु थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा उपकप्तान, फिटनेस के अधीन कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमाली, दुष्मंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, रमेश मेंडिस ( चोट के कारण नहीं खेलेंगे)