IND vs SL: कप्तान रोहित शर्मा डे नाइट टेस्ट के लिए टीम में करेगें बड़ा बदलाव, ये खिलाड़ी होंगे बाहर, ऐसी होगी भारतीय प्लेइंग 11

IND vs SL: Captain Rohit Sharma will make a big change in the team for the Day Night Test, these players will be out, this will be the Indian playing 11

भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में एक पारी और 222 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह मैच डे नाइट होगा और पिंक बॉल टेस्ट होगा। यह भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम में बदलाव बडे़ बदलाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा क्या बदलाव कर सकते हैं?

पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में होगा बदलाव

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के साथ शानदार आगाज किया है। अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुट गई है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टीम में बदलाव कर सकते हैं, इसकी पूरी उम्मीद है। मयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं किया था। दूसरे टेस्ट में मयंक के स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है, जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। पहले टेस्ट में कुछ खास प्रर्दशन न कर पाने की वजह से मयंक अग्रवाल को ड्रॉप किया जा सकता है।

इसके अलावा नंबर तीन पर हनुमा विहारी एक बार फिर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं चौथे स्थान पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि विराट कोहली ने पहले टेस्ट में अपना 100वां टेस्ट मैच पूरा किया। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में 45 रन बनाए थे और 8000 रन भी पूरे किए थे।

भारतीय मिडल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर ऐसा होगा

मिडल ऑर्डर में पांचवें नंबर पर रिषभ पंत को दुबारा मौका मिलेगा। पंत ने पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी और मात्र 4 रन से अपना शतक लगाने से चूक गए थे। छठे स्थान पर श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं सातवें स्थान पर रवींद्र जडेजा नजर आएंगे। जडेजा ने पहले टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। उन्होंने 175 रन और 9 विकेट चटकाए थे।

लोअर ऑर्डर में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। वहीं कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। जयंत यादव की जगह पर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। अगर गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा अश्विन, अक्षर और जडेजा पर रहेगा। तो वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर होगा।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, सौरव कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।