IND vs SL: श्रीलंका को 2-0 से रौंदने के बाद रोहित ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा बयान, बोले- हम उन्हें मौके देते रहेंगे, जानिए और क्या-क्या कहा
भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला भी इसी धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 183/5 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों का सामना करके 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं संजू सैमसन और जडेजा ने भी क्रमशः 39 (25) और 45* (18) रन बनाए। श्रेयस अय्यर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बनाया गया। सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय टीम पर बड़ा बयान दिया है। साथ शानदार प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।
रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने कहा, हमारे बल्लेजाजों ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। खासकर मध्यक्रम में जो साझेदारी हुई, वो काफी अच्छी थी।
इसके बाद डेथ गेंदबाजों पर रोहित ने कहा कि हम गेंदबाजों पर ज्यादा सख्त नहीं होना चाहते हैं। रोहित ने कहा कि शुरुआत में कुछ ओवरों में (पावरप्ले में) हमारी अच्छी गेंदबाजी हुई। लेकिन आखिरी 5 ओवरों में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 80 रन बनाए। रोहित शर्मा ने कहा कि हमने 15 ओवर तक अच्छा प्रर्दशन किया। आखिरी के 5 ओवर में उन्होंने अच्छा किया।
आगे रोहित शर्मा संजू सैमसन पर बोलते हुए कहते हैं कि हमारे पास बल्लेबाजी इकाई में बहुत प्रतिभा है, हम उन्हें मौके देते रहेंगे, इसका अधिकतम लाभ उठाना उनके ऊपर है। आज संजू ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। उनकी पारी से समझ आता है कि वे कितना अच्छा खेल सकते हैं। आगे रोहित बोले, इनमें से बहुत से लोग काफी प्रतिभाशाली हैं। उन्हें बस खुद को अभिव्यक्त करने का अवसर चाहिए। बहुत सारे लोग अभी इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका समय भी आएगा। हमें उन खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा जो कुछ समय से टीम के अंदर और आसपास रहे हैं। हम समझते हैं कि इन सभी लोगों के पास बहुत प्रतिभा है। तो यह सिर्फ मौका देने से उनकी प्रतिभा को परखा जा सकता है।
श्रेयस की हुई तारीफ
आगे रोहित ने कहा कि श्रेयस अय्यर की आज की एक महत्वपूर्ण पारी थी, इससे अधिक और कुछ नहीं हो सकता। जडेजा ने काफी शानदार बल्लेबाजी की।
इसके बाद रोहित से तीसरे टी-20 के लिए टीम में बदलाव के बारे में पूछा गया, तो रोहित ने कहा कि हम कल बैठेंगे, देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं (किसी भी टीम में बदलाव पर)। आगे बोले, हमने अब तक 27 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है, और भी हो सकते हैं। जब आप सीरीज जीतते हैं तो ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्हें मौके नहीं मिलते। कुछ लोगों को टेस्ट खेलना होगा, हमें सबका ध्यान रखना होगा। हमें जीतते रहने और टीम में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने की जरूरत है।

