IND vs SL: विंडीज को क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम श्रीलंका को टक्कर देने को तैयार, देखें टीम, मैच, समय व लाइव प्रसारण

IND vs SL: After the clean sweep of the Windies, the Indian team is also ready to compete with Sri Lanka, see team, match, timing and live broadcast

अभी हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। टी-20 सीरीज से पहले भारत ने वनडे में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में 17 रनों से हराकर खिताब जीता था। अब भारतीय टीम 24 फरवरी से शुरू हो रहे श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज करेगी। जिसमें तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया है तो वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। संजू सैमसन, जडेजा और बुमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह नहीं दी गई है। आवेश खान को पहली बार भारतीय टी-20 टीम में मौका दिया गया है।

पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। टी-20 में बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टेस्ट सीरीज की बात करें तो प्रियांक पांचाल और सौरव कुमार को पहली बार टीम में जगह मिली है। तो वहीं टेस्ट के दिग्ग्ज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को टीम से बाहर रखा गया है।

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज कब-कब खेली जाएगी?

पहला टी-20 – 24 फरवरी (शाम 7 बजे), लखनऊ
दूसरा टी-20 – 26 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला
तीसरा टी-20 – 27 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला

सीरीज कब-कब खेली जाएगी?

पहला टेस्ट – 4 मार्च (सुबह 9:30 बजे), मोहाली
दूसरा टेस्ट – 12 मार्च (दोपहर 12:30 बजे), बेंगलुरू।

लाइव प्रसारण की जानकारी

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 और टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इसके अलावा हॉटस्टार ऐप पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकिपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन), आवेश खान।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरव कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।