IND vs SL: 3-0 से बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने बनाया बहाना, बताया हार की वजह
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी टी-20 मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला गया। आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 146/5 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में 73 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। वहीं इस सीरीज में अय्यर ने सर्वाधिक 204 रन बनाए। इस सीरीज में अय्यर ने तीन अर्धशतक जड़े। श्रेयस अय्यर को तीनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन आफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया।
भारत से 3-0 से सीरीज बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने प्रेस कांफ्रेंस में मैच और सीरीज हारने के बाद बयान दिया। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
दसुन शनाका ने बताया हार की वजह
मैच हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कहा, मैं भारतीय टीम को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद दसुन शनाका ने अपनी हार का बचाव करते हुए कहा कि हमारे कुछ सीनियर गेंदबाज उपलब्ध नहीं थे। उनके बिना यह मुश्किल रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि हमें परिस्थितियों के अनुकूल होना चाहिए था। पिछले एक साल में पेस अटैक हमारा अच्छा रहा है। उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर कहा कि मैं अपने फॉर्म को लेकर बहुत खुश हूं। आगे उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और हम परिस्थितियों के बारे में शिकायत नहीं कर सकते हैं।
आपको बता दें कि श्रीलंका के कुछ सीनियर गेंदबाज उपलब्ध थे। जिसकी वजह से कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि उनके बिना हमारे लिए मुश्किल रहा। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि अंतरराष्ट्रीय मैचों में हमें परिस्थितियों के बारे में शिकायत नहीं करना चाहिए। हमें उसी के अनुरूप ही आगे बढ़ना चाहिए।
इस मैच में श्रीलंका की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज कप्तान दसुन शनाका ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी टीम के 38 गेंदों में 74 रन जड़े। उनके अलावा कोई अन्य श्रीलंकन बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सका। आपको बता दें कि अब टी-20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

