IND vs SL: पहले टी-20 में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद रोहित शर्मा ने ईशान किशन पर दिया बड़ा बयान, कहा ये सब कुछ
वेस्ट इंडीज को टी-20 में 3-0 से धूल चटाने के बाद भारतीय टीम ने अब श्रीलंका को भी पहले ही टी-20 में 62 रनों से करारी शिकस्त दी है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारतीय टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 62 रन से हराकर मैच जीत लिया है। अब भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है।
गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम को निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाए और मुकाबला 62 रनों से हार गए। भारत की तरफ से ईशान किशन ने सर्वाधिक 89 रनों का योगदान दिया। ईशान किशन ने अपनी इस पारी में 56 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों में 57 रन बनाए। इसके अलावा श्रीलंका की तरफ से चरिथ असालंका ने सर्वाधिक नाबाद 53 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी श्रीलंकन बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सका।
रोहित शर्मा ने ईशान किशन पर दिया बड़ा बयान
श्रीलंका को हराने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने मैन ऑफ द मैच बने ईशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि, मैं ईशान को लंबे समय से जानता हूं। मैं उसकी मानसिकता जानता हूं। मैं उसकी क्षमता को भी जानता हूं। ईशान ने इसी तरह के खेल पाने के बारे में जाने जाते हैं, जैसा आज उन्होंने खेलकर दिखाया। उनका खेल दूसरे छोर से देखना कितना सुखद था। उन्होंने जिस तरह से पारी का निर्माण किया वह इतना अच्छा था, जो आमतौर पर उनके लिए एक चुनौती होती है।
रोहित शर्मा ने आगे जडेजा को लेकर कहा कि, मैं जडेजा की वापसी से बेहद खुश हूं। हम जडेजा से अच्छी उम्मीद रखते हैं, इसलिए हमने उसे ऊपर बल्लेबाजी करने को कहा। रोहित ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि जडेजा आगे भी थोड़ी ऊपर बल्लेबाजी करें। जडेजा बहुत बेहतर बल्लेबाज है, इसलिए हम कोशिश करेंगे और देखेंगे कि क्या हम आगे जाकर उसे बढ़ावा दे सकते हैं।
सफेद गेंद के क्रिकेट में हम जडेजा के साथ जो भी एक्सपेरिमेंट अथवा जो हासिल करना चाहते हैं, उसे लेकर हम बहुत स्पष्ट हैं। मुझे बड़े मैदानों पर खेलना पसंद है, क्योंकि तभी आपकी परीक्षा बल्लेबाज के रूप में होगी। यहां आपको थोड़ी बल्लेबाज़ी का भी इस्तेमाल करना है। रोहित ने आगे कहा कि कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हमने काफी कैच छोड़े, खराब फील्डिंग की। हम आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लक्ष्य को देखते हुए एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षण बनना चाहते हैं।

