IND vs SL 2nd Test: बुमराह-शमी की आंधी में उड़ी श्रीलंका, श्रीलंका 86/6, भारत 252/10, देखें स्कोरकार्ड
भारत और श्रीलंका के बीच डे नाइट टेस्ट बेंगलुरू में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने अपनी पहली पारी में 252/10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के ऑल आउट होने के बाद श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 86/6 रन बना लिए थे।
श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 10 रन बनाए। निरोशान दिकवेला ने 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए और मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज भी दहाई का आंकड़ा पार नही कर सके।
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते श्रीलंकन टीम 86 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिया।
वहीं इससे पहले भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 रन बनाए। हालंकि वे अपना शतक नही बना सके और 8 रन पहले आउट हो गए। रिषभ पंत ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 26गेंदों में 39 रन ठोक डाले। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, विराट कोहली 23, मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर आउट हुए। हनुमा विहारी ने 31 रन बनाए। जडेजा 4 और अश्विन 13 रन बनाकर आउट हुए। शमी 5 और अक्षर पटेल ने 9 रन बनाए।
श्रीलंका की तरफ से लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीन जयविक्रमा ने 3-3 विकेट चटकाए। धनंजय डी सिल्वा ने 2 विकेट चटकाए। वहीं सुरंगा लकमल को 1 विकेट मिला।
आपको बता दें कि पहले दिन के खेल में ही 16 विकेट गिर चुके हैं। लगभग पूरी उम्मीद है कि दूसरे दिन ही पिंक बॉल टेस्ट का नतीजा निकल जाए। क्योंकि जिस तरह पहले 16 विकेट गिरे हैं, ऐसा लगता है कि दूसरे दिन नतीजा निकल सकता है।
दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमन्ने, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धननंजय डी सिल्वा, निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, प्रवीन जयविक्रमा।

