मछली पालन के साथ करना है बागवानी? जानिए इस योजना के फायदे और तरीका

Shikha Singare
fish farming
मछली पालन के साथ करना है बागवानी? जानिए इस योजना के फायदे और तरीका

हमारी बिहार सरकार किसानो के रोजगार को बढ़ावा देने और अच्छी आमदनी के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाए लाते रहती है।

किसानो की सहायता के लिए बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी किसानों की आय दोगुना करने के लिए सक्रिय हैं। ऐसे ही बिहार के भोजपुर जिले में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने एक अच्छी पहल की है।

इस नई योजना के तहत, अब मत्स्य पालन के लिए  किसानो को नए तालाब खुदवाने पर 50 प्रतिशत और एसटी-एससी वर्ग के किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।

इसके साथ ही  मछली और बतख पालन के साथ-साथ तालाब के मेड़ पर बागवानी करने का सुझाव भी किसानों को दिया जा रहा है। जिससे किसान मेड़ो पर बहुत सी प्रकार की फल और सब्जी की खेती कर अपनी आय को बढ़ा सकते है।

ऐसे ले सकते है इन योजना का लाभ

कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक, डॉ. पीके द्विवेदी, ने बताया कि इस योजना का लाभ कोई भी किसान उठा सकते हैं।

मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, और अब इन योजनाओं में नई केंद्र प्रायोजित योजना भी शामिल की गई है।

इससे मत्स्य पालन के क्षेत्र में किसानों को बढ़ावा मिल सकता है। इस योजना के तहत अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को तालाब खुदवाने पर 90 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध किया जाएगा।

मछली के लिए मुफ्त खाना

कृषि वैज्ञानिक ने यह भी जानकारी दी कि मेड़ पर बागवानी करने से किसानों की आमदनी में वृद्धि भी होंगी और उसके साथ ही तालाब की मछलियों को बागवानी करने से मुफ्त में खाना भी मिल जायेगा।

क्योकि मेड़ पर बागबानी करने से वह पर बड़ी मात्रा में कीड़ो की उत्पत्ति होंगी जिसे मछली अपना खाना बना सकती है और इसके साथ ही तालाब के आसपास हरियाली और खूबसूरती भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़े

Follow:
Shikha Singare is a passionate blogger, content writer, and B.Tech graduate. Exploring tech, travel, business, education, finance, and automobiles. Join her on an informative journey!