ICC वनडे रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, देखें ताज़ा रैंकिंग में भारत का स्थान
भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार जीत अपने नाम की। भारत ने इंग्लैंड को दस विकेटों से हराया। इसी जीत के बाद भारत ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है। मैच से पहले भारत 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था। लेकिन मुकाबला जितने के बाद भारत के 108 अंक हो गए है और पाकिस्तान 106 अंकों के साथ अब चौथे स्थान पर चला गया है।
आईसीसी वनडे की अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड 126 अंकों के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं 122 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर भारत और चौथे स्थान पर पाकिस्तान है। पाकिस्तान को ज्यादा पीछे तक पछाड़ने के लिए अच्छा मौका है। क्योंकि अब वह पांच वनडे मुकाबले खेलेगा।
दो मुकाबले इंग्लैंड के साथ होंगे और तीन मुकाबले वेस्ट इंडीज के साथ खेले जायेंगे। ऐसे में भारत इन मुकाबलों में जीत हासिल करके अपनी आईसीसी वनडे रेटिंग को और भी बेहतर बना सकता है।
बात करें मुकाबले की तो बात करें मुकाबले की तो मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 10 विकेटों से हरा दिया था। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 19 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। तो वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 76 रनों की पारी खेलकर भारत को दस विकेटों से मैच जितवाया।

