परिवहन विभाग बनाने जा रहा सैकड़ों चेकपोस्ट, विभाग द्वारा इसकी तैयारिया शुरू

परिवहन विभाग बिहार द्वारा चेकपोस्ट बनाने तैयारियां शुरू हो गई है। राज्य में सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ सड़के पहले से अधिक बेहतर हो गई है। सभी शहरो गांवों में सड़को का जाल फैल गया है। बेहतर सड़को के परिणाम स्वरूप वाहनों की रफ्तार बढ़ भी गई है जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे है।

सड़क हादसों में बड़ोतरी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा बैठक हुई । बैठक में विभाग सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु राज्य में सौ से अधिक संख्या में नए चेकपोस्ट का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। इन सभी चेकपोस्ट का निर्माण सड़को पर जरूरत और ट्रैफिक दबाव के अनुसार होगा।जिसका उद्देश्य सड़को पर वाहन चालकों को नियमो का पालन कराना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

दुर्घटना संभावित स्पॉट किए जायेंगे चिन्हित

सड़को पर जहा अधिक संख्या में आए दिन लोग हादसों का शिकार होते है ऐसे स्पॉट चिन्हित किए जायेंगे। इन चिन्हित जगहों पर हादसों को रोकने हेतु साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर न निर्माण भी कराया जायेगा। परिवहन विभाग द्वारा सभी सड़को पर दुर्घटना वाले क्षेत्र जहा अधिक संख्या में दुर्घटनाएं होती है ऐसे स्पॉट चिन्हित किए जाते है।

अब विभाग द्वारा सभी जिलों में पुनः निर्देश जारी कर नए दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिन्हित करने आदेश दिया है। जिससे होगा यह की सभी पुराने और नए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेकपोस्ट निर्माण हो सकेगा।

प्रत्येक जिले की रिपोर्ट के बाद होगा चेकपोस्ट निर्माण

पहिवहन विभाग ने सभी जिलों को निर्देश देकर सड़को पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार करने का आदेश जारी किया है। जिसमे पदाधिकारियों द्वारा यह भी ध्यान रखना होगा की क्षेत्र में किस तरह के हादसे होते है और किन कारणों से हादसों की स्तिथि बनती है?

साथ ही हादसों को रोकने के लिए उचित कार्यवाही क्या होगी? इन सभी बिंदुओं के अनुसार तैयार रिपोर्ट के आधार पर चेकपोस्ट निर्माण और दुर्घटना रोकने के लिए उचित उपकरण वहा उपलब्ध कराए जायेंगे।

विभाग द्वारा पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

परिवहन विभाग द्वारा विभागीय अधिकारियों और चेकपोस्ट पर कार्यरत कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में दुर्घटनाओं को रोकने, दुर्घटनाओं की तकनीकी जांच, परिवहन सुरक्षा में काम आने वाले उपकरण और उनके इस्तेमाल की जानकारी के बारे में बताया जायेगा। प्रशिक्षण में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को जोड़ा जाएगा।

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

आए दिन राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की खबर सुनने को मिलती है। दिनो दिन लोग हादसों का शिकार होते रहते है। ऐसे ही पटना में फुलवारी शरीफ में एम्स की ओर से आते हुए बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला और बच्ची को अपने चपेट में ले लिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

इस हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला जो आगे चलकर अनियंत्रित होकर नवादा मोड़ काली मंदिर के पास एक चाय की दुकान में जा घुसा। जिसमे चाय दुकान संचालक और चाय पी रहे अन्य कई लोग ट्रक के चपेट में आकर घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी जोरदार पिटाई कर दी।

सूचना मिलने पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगो के कब्जे से ट्रक ड्राइवर को छुड़ाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। लोगो द्वारा पिटाई से ट्रक चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है जिसे पुलिस द्वारा एम्स में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मृत महिला की शिनाख्त छेदी टोला निवासी चैती देवी के रूप में हुई। जिससे मृतिका के परिवार में मातम छा गया। वही हादसे में जख्मी बच्ची को भी इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े