बिहार से कैसे जा सकते हैं कामाख्या मंदिर? बस, ट्रेन या फ्लाइट – जाने पूरी डिटेल्स
असम के गुवाहाटी शहर के निकट पहाड़ की चोटी पर स्थित कामाख्या मंदिर भारत के प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि यहां देवी सती का योनी भाग गिर गया था।
इसके साथ ही इस शक्तिपीठ को तंत्रसाधना का प्रमुख स्थान माना जाता है, हर साल यहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। ऐसे में अगर आप बिहार से है और कामाख्या मंदिर दर्शन करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको बिहार से कामाख्या मंदिर दर्शन के लिए पूरी गाइड करेगी।
यहाँ स्थित है कामाख्या देवी का मंदिर
कामाख्या देवी का मंदिर असम राज्य की राजधानी दिसपुर से मात्र 13 किलोमीटर दूर स्थित है और यह मंदिर कामरूप जिले के गुवाहाटी शहर में स्थित कामागिरी पर्वत (नीचालच पर्वत) पर स्थित है।

बिहार से कैसे पहुंचे कामाख्या मंदिर
बिहार से कामाख्या जाने के लिए अनेकों रास्ते और साधन मौजूद हैं, आप अपने सुविधा के अनुसार जिस भी तरह से जाने चाहते है वहां पहुंच सकते है। बिहार से वह की दूरी लगभग 800 किलोमीटर है।
तो आइए जानते है बिहार से कामाख्या जाने के कौन कौन से विकल्प मौजूद है और आपके लिए क्या सही रहेगा –
ट्रेन से कामाख्या मंदिर
अगर आपको ट्रेन से कामाख्या मंदिर जाना है तो आपको सबसे पहले गुवाहाटी पहुंचना होगा, इस स्टेशन से महज 4.4 किलोमीटर की दूरी पर ही कामाख्या मंदिर स्थित है।
बिहार की राजधानी पटना और अन्य बड़े स्टेशन जैसे हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, कटिहार आदि से गुवाहाटी के लिए प्रतिदिन कई ट्रेनें उपलब्ध है।
बिहार से गुवाहाटी पहुंचने में ट्रेन से लगभग 16-20 घंटे का वक्त लगता है, आपको बिहार के अलग अलग हिस्सों से राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी यहाँ के लिए मिल जाएगी।
हवाई जहाज से कामाख्या
रेलवे स्टेशन की तरह ही कामाख्या का सबसे निकटतम एयरपोर्ट गुवाहाटी शहर में ही है, पटना से हर दिन आपको गुवाहाटी के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाएगी जिसमे आपको करीब 1.30 घंटे का वक्त लगेगा।
पटना से गुवाहाटी के लिए फ्लाइट का किराया आमतौर पर 4,000 के आसपास रहता है।
बस से कामाख्या
पटना से गुवाहाटी के लिए बसें भी चलती हैं जैसे की हर सोमवार कुछ प्राइवेट बस पाटलिपुत्र आईएसबीटी (पटना) से आईएसबीटी गुवाहाटी के लिए जाती है, इनका किराया 1900 रुपए के लगभग और समय 21 घंटे लगते हैं।
निजी वाहन से कामाख्या
अगर आप सड़क मार्ग से अपने निजी वाहन द्वारा कामाख्या जाते है तो इसमें आपको काफी ज्यादा वक्त और खर्च लगेगा। राजधानी पटना से कामाख्या लगभग 833 किलोमीटर दूर है।
आपको अपने कार से पहुंचने में लगभग 12-16 घंटे का वक्त लग जायेगा, साथ ही इसमें आपके कम से कम 8,000 से 10,000 का खर्च भी आएगा।

