साड़ी पहनने के कई तरीके है कुछ लोग पारम्परिक ढंग से पहनते है तो कुछ स्टाइल में। साड़ी की खासियत यह होती है की कोई भी महिला इसमें स्लिम नजर आती है शादी की बाद तक़रीबन सभी महिला का पेट बाहर आ जाता है सलवार सूट में तो पेट खूब ज्यादा नजर आता है पर साड़ी में छिप जाता है।
अगर आप साड़ी में स्लिम दिखना चाहती है तो ये ट्रिक्स अपना ले।
साड़ी साइड प्लेट चुन्नट वाली बनाए
साड़ी का पल्लू पतला रखे कुछ इस तरह से
कमर को पूरा न ढके थोड़ा हिस्सा दिखने दे
स्लिम पेटीकोट पहने न की सूती वाली फैली हुई
यहाँ से ख़रीदे डबल लेयर पेटीकोट जो आपके पेट को कर दे स्लिम।
कुछ खास ट्रिक्स जो आपको साड़ी में स्लिम दिखने में बहुत हद तक मदद करेगा। तो अभी जान ले।