Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; जाने अपने जिले का हाल
Bihar Weather Update: बिहार में लगातार हो रही बारिश ने लोगों ने राहत की सांस ली है, तपती और उमस भरी गर्मी के बाद बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आया है। शुक्रवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली।
लगभग पूरे प्रदेश में मानसून का प्रभाव बना हुआ है, राज्य के अलग अलग हिस्सों में इस वजह से वर्षा का सिलसिला जारी है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों को बारिश में अलर्ट भी किया है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पटना समेत शेष जिलों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है।
अगले 24 घंटों के दौरान बक्सर, भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्वी चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत दक्षिणी व उत्तरी भागों के अनेक स्थानों पर वर्षा होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान मुंगेर के तारापुर में सर्वाधिक वर्षा 51.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। राजधानी में 9.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बारिश की स्थिति
आपको बता दे कि फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, पेंड्रा रोड, जमशेदपुर, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है जिस वजह से उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व भागों में झमाझम वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की-हल्की वर्षा होने की संभावना है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के द्वारा शुक्रवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं।
बज्रपात की भी संभावना
बारिश के दौरान विभाग ने बज्रपात की भी संभावना जताई है, साथ ही लोगों इससे बचे रहने का भी सुझाव दिया है। बता दे कि बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से काफी क्षति पहुंच रही है ऐसे में आप बारिश के वक्त किसी खुले स्थान में न घूमे।
यदि आप जंगल में हों, तो छोटे एवं घने पेड़ों की शरण में चले जायें. बिजली की सुचालक वस्तुएं एवं धातु (METAL) से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर कर लें।

