मात्र 150 रुपए में घूमिये बिहार का स्वर्ग, रोजाना लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं सैलानी; देखे पूरा ट्रिप प्लान
Heaven Of Bihar Trip Plan-क्या आप भी घूमने के शौकीन है और हमेशा नए-नए जगह घूमने की तलाश करते है? तो यह लेख समझिये बिल्कुल आपके लिए है। आज हम आपको मात्र 150 रुपये के खर्च में बिहार का स्वर्ग घूमने का पूरा प्लान बताने वाले हैं।
बिहार का स्वर्ग
तुतला भवानी यानी बिहार का स्वर्ग रोहतास जिला के तिलौथू प्रखंड में स्थित है, तुतला भवानी वॉटरफॉल जहां रोजाना लाखों की संख्या में पर्यटको की भीड़ पहुंचती है। इस जगह का आज के समय में बिहार की सबसे चर्चित पर्यटक स्थल के रूप में गिनती होती है।
बेहद सुंदर वाटरफॉल के साथ-साथ यहाँ मां तुतला भवानी का मंदिर भी है। जहाँ पर रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। रोहतास के साथ-साथ औरंगाबाद के पर्यटकों से तुतला भवानी परिसर हमेशा भरा रहता है।

रोजाना दूर-दूर से आते हैं सैलानी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से इस जगह की लोकप्रियता लोगों में काफी बढ़ गई है। अब यहां पर ना केवल बिहार के पर्यटक बल्कि दूर-दूर के अन्य राज्यों ( झारखंड और उत्तर प्रदेश) से रोजाना हजारों की संख्या में घूमने पहुंचते हैं।
परिसर में श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए झूला पुल भी मौजूद है। इसके मदद से आप आसानी से पत्थर वाले हिस्से को पार कर माता रानी का दर्शन कर सकते हैं। झूला पुल पर चढ़कर लोग झरने वाले बैकग्राउंड के साथ अपना फोटो खिंचवाते हैं।
एक दिन का होगा ट्रिप
तुतला भवानी पहुंचने के लिए प्रति व्यक्ति ₹150 का खर्च होगा, यह सुनकर आप भी चौक गए होंगे यह संभव है ? जी हां बिल्कुल संभव है,आइए हम आपको पूरा ट्रिप प्लान बताते हैं-
तुतला भवानी जाने के लिए ट्रेन एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। यहां मौजूद नजदीकी डेहरी रेलवे स्टेशन के लिए भारत के कई शहरों से ट्रेन का परिचालन होता है। जिससे आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

100 से 200 किलोमीटर की दूरी से डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन आने के लिए आपको जनरल क्लास में अधिकतम ₹100 खर्च करने होंगे। जानकारी के लिए यह आपको बता दें कि हम आपको किराए को लेकर जो जानकारी दे रहे हैं वह बिल्कुल सच है। आप चाहे तो इंटरनेट पर किराया चेक कर सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजधानी पटना से डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन की दूरी 135 किलोमीटर है ,जिसका जनरल किराया रेलवे के द्वारा 75 रुपए लिया जाता है। वही बात करें नजदीकी मुख्य शहर वाराणसी से डेहरी ऑन सोन की दूरी लगभग 145 किलोमीटर है| जिसका किराया रेलवे के द्वारा लगभग 65 रुपया लिया जाता है।
डेहरी रेलवे स्टेशन-तिलौथू-तुतला भवानी वॉररफल
डेहरी रेलवे स्टेशन से तुतला भवानी वाटरफॉल की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। यहां जाने के लिए सबसे पहले आपको डेहरी रेलवे स्टेशन से तिलौथू के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट या ऑटो (टेम्पो) का सहारा लेना होगा। जिसका किराया आपसे 30 रुपया लिया जाएगा।
तिलौथू आसपास के सभी गांव का प्रमुख शहर है। यहां से आपको तुतला भवानी जाने के लिए आसानी से ऑटो व टेंपो मिल जाएगा। जिसका किराया आपको 10-20 रुपया देना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें हर 5 से 10 मिनट के अंदर यहां एक वाहन तिलौथू से तुतला भवानी के लिए खुलती है।
- रेल का किराया 70-100 रुपया
- डेहरी से तिलौथू बस व ऑटो टेम्पू का किराया 30 रुपया
- तिलौथू से तुतला भवानी वॉटरफॉल का किराया 20 रुपया
कुल खर्च:-150
तुतला भवानी वॉटरफॉल जाने के लिए डेहरी रेलवे स्टेशन से आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। क्योंकि यहां जाने के लिए डायरेक्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (वाहन)सेवा उपलब्ध नहीं है। डेहरी रेलवे स्टेशन से प्राइवेट कार या ऑटो बुक करके आसानी से तुतला भवानी पहुंच सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल है फोटो व वीडियो
सोशल मीडिया के जरिए तुतला भवानी का वीडियो काफी ज्यादा वायरल होता है। यहां रोजाना कोई ना कोई पॉपुलर क्रिएटर पहुंच कर वीडियो बनाते हैं, और उस वीडियो को अपने यूट्यूब, फेसबुक, व इंस्टाग्राम पर साझा करते हैं।
वायरल फोटो, वीडियो देख लोगों में यहां के प्रति अलग उत्साह देखने को मिलता है और लोग घूमने के प्रति और आकर्षण होते हैं। और हो भी क्यों ना, बिहार में भी ऐसी खूबसूरत जगह हो सकती है, यह उन्हें यहां पहुंचने के बाद पता लगता है।

