पवन सिंह के साथ बदली साउथ एक्ट्रेस की किस्मत, रातों रात बनी स्टार, विदेश में मिला अवार्ड

हाल ही में हर्षिका पूनाचा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे दुबई की सड़क पर एक ट्रॉफी के साथ पोज देती देखी जा सकती हैं। तस्वीरों को शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, ‘Holding my pride in front of the @dubai ‘s pride @burjkhalifa.’ यानी दुबई की शान @burjkhalifa के सामने मैं अपने अवॉर्ड को थामे हुए।

Harshika Poonacha was seen posing with a trophy on the street of Dubai
दुबई की सड़क पर एक ट्रॉफी के साथ पोज देती दिखी हर्षिका पूनाचा

फैंस हर्षिका पहले साउथ फिल्मों में दिखती थीं और उन्होंने एक दशक से ज्यादा वक्त तक साउथ सिनेमा में अपना योगदान दिया है। अब उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ओर अपना रुख अख्तियार किया है और उन्हें पहली भोजपुरी फिल्म से ही बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मिला है।

Harshika Poonacha got the title of Best Debut Actress from the very first Bhojpuri film.
हर्षिका पूनाचा को पहली भोजपुरी फिल्म से ही बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मिला

अभिनेत्री ने एक वीडियो जारी कर पवन सिंह को बिग थैंक यू कहा, क्योंकि उन्होंने हर्षिका को शूटिंग के दौरान हर छोटी से छोटी चीज के बारे में बताया। अभिनेत्री ने पावर स्टार की दिल खोलकर तारीफ की है जिनके साथ उन्होंने हम हैं राही प्यार के फिल्म से भोजपुरी में डेब्यू किया है।

Harshika Poonacha with Khesari Lal Yadav
खेसारी लाल यादव के साथ हर्षिका पूनाचा

पवन सिंह के साथ हर्षिका की जोड़ी को फैंस से खूब पसंद किया और साउथ इंडियन होते हुए भी उन्होंने भोजपुरी में अपना बेस्ट दिया है। अभिनेत्री ने यशी फिल्म और अभय सिन्हा को भी थैंक्स कहा, जिन्होंने उन्हें भोजपुरी में आने के लिए कहा था।

Harshika during the International Bhojpuri Film Awards in Dubai
दुबई में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान हर्षिका

IBFA Awards 2023 के दौरान पवन सिंह को बेस्ट सिंगर से नवाजा गया। आपको बता दें कि तीन साल के ब्रेक के बाद एक इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन दुबई में किया गया।

Harshika Poonacha with Ritesh Pandey
रितेश पांडेय के साथ हर्षिका पूनाचा

6वें IBFA Awards 2023 के दौरान हर्षिका पूनाचा के अलावा भोजपुरी के तमाम बड़े कलाकार पवन सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रश्मि देसाई, अरविंद अकेला, रितेश पांडे, स्मृति सिन्हा जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया।

Harshika Poonacha looking very beautiful in pink color one piece dress
पिंक कलर की वनपीस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हर्षिका पूनाचा

तस्वीर में अभिनेत्री पिंक कलर की वनपीस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। मैचिंग के बूट उनके लुक की अट्रैक्टिव बना रहे हैं। अवॉर्ड नाइट में वे अपने इस रूप में काफी जच रही थीं।

new ad of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट
new batch of bpsc
प्रमोटेड कंटेंट