IPL 2022: कप्तान हार्दिक पंडया ने LIVE मैच में क्यों पकड़ लिया माथा? VIDEO हुआ वायरल
आईपीएल 2022 का 57वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया जहाँ गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, गुजरात ने 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में 82 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 62 रनों के अंतर से हार गई।
बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक बल्ले से इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंडया जब आउट हुए उन्हें कुछ पल के लिए विश्वास ही नहीं हुआ कि वह विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच थमा बैठे हैं. आउट होने के बाद वह अपना माथा पकड़े नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
वायरल वीडियो
https://twitter.com/krishnaa_ti/status/1524042843366764546
दरअसल, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पारी के 10वें ओवर में आवेश खान को गेंद थमाई और उन्होंने पहली गेंद पर ही हार्दिक (11) को पवेलियन भेज दिया जिन्होंने ऑफ साइड से बाहर की गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच थमा दिया।
आउट होकर जब हार्दिक पवेलियन लौटे तो वह कुछ देर तक हेलमेट पहने बैठे हुए थे, वह जिस तरह से आउट हुए उन्हें काफी अफसोस हो रहा था।
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है, टीम के 12 मैच में 9 जीत से 18 अंक हो गए हैं। लखनऊ की टीम फिलहाल 16 अंक के साथ दूसरे स्थान अपर है। गुजरात के तरफ से नाबाद 63 रन की पारी खेलने वाले ओपनर शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

