हेयर स्टाइल को बनाना है खूबसूरत? तो आजमाए ये हेयर एक्सेसरीज

NextDesk

लगभग सभी महिलाओं को सजने और सवरने का शौक होता है। जिस तरह से मेकअप आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करता है, ठीक उसी तरह परफेक्ट हेयर स्टाइल आपके लुक पर चार चांद लगाता है। अक्सर महिलाएं हेयर स्टाइल को सजाने के लिए तरह के हेयर एक्सेसरीज खरीदती हैं। आज हम आपको दिखाएंगे हेयर एक्सेसरीज जिन्हें आप अपने जुड़े के ऊपर लगा सकती हैं।

जरकन कारी वाला हेयर एक्सेसरीज

hair accessories 1

इस तरह की जरकन वाली पट्टी देखने में बेहद यूनिक और स्टाइलिश दिखाई देती है। इस तरह के हेयर एक्सेसरीज को आप गाउन या जरकन वाली किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इस तरीके के हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल करने के लिए आप मेसी बन बनाएं।

फैंसी हेयर पिन्स

hair accessories 2

जी हां, यह काफी खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें खासकर खुले बालों के साथ लगा सकते हैं। जो मोती, स्टोन, ग्लिटर, सॉटन और अलग-अलग फैब्रिक के रूप में आते हैं। इसी के साथ नरम तार में भी एसेसरीज आती है जिन्हें अपनी हेयर स्टाइल के अनुसार मोड़ कर लगा सकते हैं।

हेडबैंड

hair accessories 3

गर्मियों में ओपन हेयर रखना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन हेडबैंड की मदद से आप इस लुक को आसानी से मैनेज कर सकती हैं।

बीड्स वाले हेयर एक्सेसरीज

hair accessories 4

अगर आपको ज्यादा भारी वर्क वाली चीजें नहीं पसंद है तो आप कुछ इस तरीके के हेयर एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। साथ ही आप इस तरीके की हेयर एक्सेसरीज को चोटी या बन दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। कोशिश करें कि अगर आप इस तरह की हेयर एक्सेसरीज खरीद रही हैं तो आप बन इसके अलावा और किसी भी तरह की हेयर एक्सेसरी को कैरी न करें।

हेयर चेन

hair accessories 5

आप खुले बाल रखते हैं तो पीछे की साइड में हेयर चेन लगा सकते हैं। जुड़ा बनाकर लगा सकते हैं। यह लगाने पर खूबसूरत भी लगेगा।

अगर आप हेयर स्टाइल बनाना पसंद करती है तो ये हेयर एक्सेसरीज कलेक्शन खास आपके लिए।  इस हेयर एक्सेसरीज को आप एकबार जरूर ट्राय करे। इस हेयर एक्सेसरीज में आप बेहद ही प्यारी दिखेगी।


WhatsApp Group 👉
Join Now
Telegram Group 👉 Join Now
Share This Article