हड़ताली मोड़ के पास तोड़े जाएंगे सरकारी आवास, CM नीतीश ने निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश
पटना के हड़ताली मोड़ के समीप उत्तर-पूर्व में स्थित सरकारी फ्लैटों को तोड़कर इसकी जगह नयी बहुमंजिला इमारत बनाई जाएगी। रविवार को लोहिया पथ चक्र के निर्माणाधीन हिस्से के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस भवन को तोड़ने का निर्देश उनके द्वारा दिया है वह लगभग 80 साल पुराना है। इस सरकारी आवास की जगह पर बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने कहा है।
इस बारे में मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को वीडियो कॉल कर बात की और निर्देश दिया। साथ ही उनका कहना है कि दशहरे के पहले लोहिया पथ चक्र बनकर तैयार हो जाएगा।
80 साल पुराना है यह सरकारी आवास
मुख्यमंत्री का कहना है कि जिस भवन को तोड़ने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया है, वह 80 साल पुराना है। यह आवास अब जर्जर हालत में है। आवास तोड़कर इसके जगह पर बहुमंजिली इमारत का निर्माण कराया जाएगा। जिसके निर्माण को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देकर प्रस्ताव तैयार करने कहा है।
उन्होंने सख्त आदेश देकर कहा कि नए भवन के निर्माण में अविलंब निर्णय लें। इसके साथ निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एक नक्शे के माध्यम से लोहिया पथ चक्र के निर्माणाधीन हिस्से की निर्माण की प्रगति से अवगत कराया। इसके साथ सर्विस रोड आदि के बारे में भी जानकारी बताई गई। मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के आला अधिकारी को निर्देश देकर कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाए और पूर्व निर्धारित समय सीमा के अंदर उसे बेहतर ढंग से पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री का जोर इस बात पर है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
लोहिया पथ चक्र बनाने का कांसेप्ट मेरा ही था : मु्ख्यमंत्री
लोहिया पथ चक्र का निर्माण कार्य पूर्व निर्धारित समय दशहरा पर्व से पहले पूरा हो जायेगा। निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने के लिए काम में तेजी लाने का निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से स्थानीय लोगों को बहुत सहूलियत होगी। जिससे राजधानी के लोगों को जाम से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।
सरकारी आवास तोड़कर उस जगह बहुमंजिला इमारत बन जाने से यहां का रास्ता भी चौड़ा हो जाएगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि लोहिया पथ चक्र बनाए जाने का कांसेप्ट उनका ही था। जिसका एक हिस्सा बन गया है और दूसरा हिस्सा निर्माणाधीन है। इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित कई अन्य अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहे।

