वीकेंड पर दोस्तों के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो राजस्थान का कश्मीर कर रहा है आपका इंतजार
Goram Ghat Tourist Places: भारत के कश्मीर की खूबसूरती जो पूरी दुनिया में मशहूर है। जहां घूमने के लिए आपको 5 से 6 दिन समय दिन का समय जरूर लगता है । लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के लिए बस वीकेंड ही काफी है।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले गोरम घाट की। खूबसूरती के साथ एडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए भी परफेक्ट इस लोकेशन में आप दो या तीन दिन की छुट्टियां को शानदार तरीके से एंजॉय कर सकते हैं। डेस्टिनेशन के साथ-साथ यहां पहुंचने का रास्ता भी आपको एक अलग एक्सपीरियंस देता है। अब राजस्थान के रेगिस्तान में लीजिये हिल स्टेशन जैसा मजा
गोरम घाट (Goram Ghat) के मुख्य आकर्षण
- राजस्थान का गोरम घाट हिल स्टेशन उदयपुर से 130 किलोमीटर दूर राजसमंद नाम के जिले में स्थित है। यहां की खूबसूरती की तुलना कश्मीर की सुंदरता से की जाती है। बारिश के मौसम में यह हिल स्टेशन और भी सुंदर हो जाता है।
- यहां यहां की खूबसूरत पहाड़ियां, मंत्र मुग्ध कर देने वाले झरना और बादलों के बीच फैली हरियाली आपका मन मोह लेती है।
- शाही ठाट-बाट के लिए मशहूर राजस्थान में अरावली के पहाड़ों के बीच गोरम घाट की खूबसूरती मैं आपको एडवेंचरस एक्टिविटीज का मौका भी मिलता है।
- आपको बता दे यहां की खूबसूरती केवल सुंदर हिल स्टेशन में नहीं बल्कि यहां तक पहुंचने वाले सफर में भी झलकती है।
- आपको ट्रेन का खूबसूरत और दिलचस्प सफ़र करना होता है। जहां से आपको ट्रेन में बैठकर पहाड़ों से गिरते हुए झरने, हरे भरे जंगल और वन्यजीवों का नजारा देखने को मिलता है।
- अंग्रेजों के जमाने की मीटर गेज वाली यह ट्रेन U यू शेप के घुमावदार रास्ते पर प्राकृतिक नजारों का आनंद लेते हुए सफर को और भी मनोरम बना देती है। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको यह जगह किसी जन्नत से काम नहीं लगेगी।
- ट्रेकिंग के शौकीन पर्यटक गोरम घाट रेलवे स्टेशन से गोरखनाथ मंदिर यादगार ट्रैक भी एंजॉय कर सकते हैं।

गोरम घाट कैसे जाएं ?
राजस्थान में स्थित अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बीच गोरम घाट हिल स्टेशनपहाड़ों के बीचस्थित है. आपके यहां पहुंचने के लिएकेवलट्रेन का सफरका ही विकल्प मिलता है. यहां पहुंचने के लिएआपको मारवाड़ जंक्शन,मावली जंक्शन या फुलाद जंक्शन पहुंचना होगा.
गोरम घाट के लिए ट्रेन लेने के लिए आप देश के किसी भी जगह से मारवाड़ जंक्शन आसानी से सड़क मार्ग के रास्ते पहुंच सकते हैं. वहां सेआप गोरम घाट के लिए ट्रेन पड़कर इस खूबसूरत सफर की शुरुआत कर सकते हैं।
.

