किउल रेलखंड के यात्रियों को रेलवे ने दी होली की सौगात, होगा इन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव
Good News for KIUL Railway Section: भारतीय रेलवे द्वारा किउल (KIUL) रेलखंड को होली पर एक बड़ी सौगात दी गई है। आपको बता दें होली के खास मौके पर रेलवे ने ऐलान किया है कि इस रूट से जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों भी अब यहां रुकेंगी । जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रेलवे रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों का हालत ना होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए रेलवे द्वारा इस रूट पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की घोषणा की गई है।
यात्रियों के लिए होगी सुविधा
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ने अभी प्रायोगिक तौर पर इन ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। आपको बता दें पूर्व मध्य रेलवे के किउल-जसीडीह रेलखंड को रेलवे का एक प्रमुख ट्रेन रूट माना जाता है। जिसकी वजह से यहां पर यात्रियों की आवाजाही बड़ी संख्या में है।
परंतु एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होने की वजह से प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को उन रेलवे स्टेशन तक पहुंचाना पड़ता है , जहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव पहले से है। लेकिन अब इस रूट के कुछ रेलवे स्टेशंस पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों के रुकने से यात्रियों की समस्या का समाधान हो जाएगा।
इन एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव
रेलवे हाजीपुर के मुख्य संपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के रूट पर इन ट्रेनों को रोकने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत गाड़ी संख्या-18621/18622 पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ,दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस – गाड़ी संख्या 13287/13287 को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी ट्रायल बेसिस पर इस रूट के अथमलगोला स्टेशन रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों को रोका जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए इन दो ट्रेनों के अलावा हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-12333/12334 को इस रूट के चौसा स्टेशन पर रोका जाएगा।

