लड़कियां है लड़कों से ज्यादा समझदार, परखना है जनाब तो आईये बिहार, जानिए कारण
यातायात नियमों का पालन करने में बेपरवाह लड़कों के अनुपात में लड़कियों की समझदारी सामने आ रही है। लड़के यातायात नियमों के अनुपालन में बेपरवाह हो चालान की रकम दे सरकार का खजाना भर रहे हैं जबकि बेटियां नियमों के पालन में लड़कों से आगे निकल गई हैं।
बिना हेलमेट बाइक से घूम रहे लड़कों का सिल्क सिटी में रोज किसी न किसी चौराहे पर चालान कट रहा है। ऐसे लड़कों की तादाद ज्यादा है जो या तो हेलमेट लगाकर घर से निकलते नहीं। कुछ तो हेलमेट के साथ बाइक से घर से निकलते लेकिन हेलमेट बाइक की लेग गार्ड में लटका लेते।
यातायात नियमों का पालन करने में लड़कों के अनुपात में लडकियां ज्यादा समझदार
यातायात नियमों का पालन करने में बेपरवाह लड़कों के अनुपात में लड़कियों की समझदारी सामने आ रही है। लड़के यातायात नियमों के अनुपालन में बेपरवाह हो चालान की रकम दे सरकार का खजाना भर रहे हैं जबकि बेटियां नियमों के पालन में लड़कों से आगे निकल गई हैं।

बिना हेलमेट बाइक से घूम रहे लड़कों का सिल्क सिटी में रोज किसी न किसी चौराहे पर चालान कट रहा है। ऐसे लड़कों की तादाद ज्यादा है जो या तो हेलमेट लगाकर घर से निकलते नहीं। कुछ तो हेलमेट के साथ बाइक से घर से निकलते लेकिन हेलमेट बाइक की लेग गार्ड में लटका लेते।
चौक-चौराहे पर डीएसपी और यातायात प्रभारी खुद करते घंटों चेकिंग
यातायात नियमों के सख्ती से अनुपालन को यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार सप्ताह में दो दिन स्वयं यातायात पुलिस जवानों के साथ वन-वे ट्रैफिक वाले चौराहे पर खड़े होकर उलंघन करने वालों को चालान कटवाते हैं।
वन-वे ट्रैफिक उलंघन मामले में भी अधिकांश मामले लड़कों के ही सामने आए हैं। बीते एक माह का आंकड़ा, यातायात पुलिस की तरफ से तैयार की गई वीडियो क्लिप में यातायात नियम उलंघन के अधिकांश मामले लड़कों के ही सामने आएं।
उनमें वन-वे ट्रैफिक नियम का उलंघन करते बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग दर्जनों लड़के मिलें। इनमें मेडिकल स्टूडेंट, मोबाइल कंपनियों के सेल्स एक्जीक्यूटिव, कालेज और कोचिंग के छात्रों के अलावा पुलिसकर्मी और विभिन्न कंपनियों के दवा प्रतिनिधि शामिल हैं।
उनसे चालान की राशि ली गई। यातायात प्रभारी ब्रजेश कुमार लाउड हेलर से रोज चौक-चौराहे पर यातायात नियम उलंघन करने वालों को सचेत करते और खुद कचहरी, नगर निगम चौराहा, स्टेशन चौक, डिक्शन मोड़ आदि जगहों पर यातायात नियम उलंघन करने वालों को रोक कर चालान काटने की भूमिका में भी रहते।


