वीडियो: LIVE शो के दौरान लड़की ने किया इमाम उल हक को प्रपोज, “मुझसे शादी करोगे” जानिए उनका जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होनहार बाएं हाथ के स्टार सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) आज एक बेहद ही दिलचस्प दुविधा में फंस गए। जब लाइव टीवी शो (Show) के दौरान ऑडियंस (audience) में बैठी एक लड़की ने उनको प्रपोज कर दिया। उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक थी। इमाम उल हक पिछले कई सालों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते आ रहे हैं और उन्होंने अपने बल्ले से कई अहम मुकाबलों में पाकिस्तान टीम को जीत दिलवाई है।
जब लाइव शो के दौरान दर्शकों में बैठी लड़की ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया तो वह कुछ क्षणों के लिए बेहद ही हैरान हो गए। इसके साथ ही लड़की ने उनको कहा प्लीज (Please) मुझको ना मत बोलना मैं ना नहीं सुन पाऊंगी। हालांकि कुछ क्षणों बाद उन्होंने बेहद ही चतुराई से इस प्रस्ताव को टाल दिया और कहा कि इसके बारे में आपको मेरी अम्मी से बात करनी पड़ेगी। मेरी अम्मी ही आपको बताएगी कि क्या मैं आपसे शादी कर पाऊंगा या नहीं। आगे से लड़की का जवाब आया कि आप एक बार मुझे हां बोल दो मैं सबके साथ बात कर लूंगी। सोशल मीडिया (Social Media) पर इमाम उल हक का यह वीडियो बेहद ही वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/cricketroom_/status/1524705911264186370

