पटना: मां से लोन वसूलने रोज घर आता था एजेंट, बेटी को हुआ प्यार, पुलिस ने मंदिर में कराई शादी
बिहार में प्रेम प्रसंग का एक मामला पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है, दरसअल एक लड़की को लोन की रिकवरी के लिए घर आने वाले एजेंट से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों झारखंड से भागकर पटना के फुलवारी शरीफ पहुंचे।
लगभग छह महीने तक दोनों एक साथ रहे लेकिन अब जब लड़के ने शादी से इनकार किया तो लड़की ने इसकी सूचना थाने को दे दी। फुलवारी शरीफ थाने की पहल पर दोनों की शादी प्रखंड परिसर स्थित मंदिर में करा दी गई। शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी अपने घर झारखंड लौट गए।
रिकवरी एजेंट से हुआ प्यार
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के रामगढ़ के हजारीबाग की रहने वाली युवती की मां ने लोन लिया था लेकिन वह लोन के पैसे चूका नहीं पा रही थी जिस वजह से रिकवरी एजेंट अमर कुमार युवती के घर जाता रहा। लोन रिकवरी के सिलसिले में लगातार आते-जाते अमर कुमार से ऋतु नाम की युवती की आंखें चार हुईं और वो उसे अपना दिल दे बैठी।
अमन और ऋतु की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई और कुछ दिनों के बाद एक समय ऐसा भी आया जब दोनों ने साथ जीने-मरने के वादे कर लिए, दोनों में मिलकर भागने का फैसला किया और पटना पहुंच गए। पिछले छह महीने से पटना के फुलवारी इलाके में रह रहे थे।
थाने में पंहुचा मामला
फुलवारी शरीफ के थाना प्रभारी रफीकुल रहमान ने बताया कि सूचना मिली थी कि लगभग 6 माह से दोनों पति-पत्नी की तरह रहते हैं। लड़के ने शादी करने से इनकार किया तो लड़की ने इस बात की सूचना थाने को दी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस दोनों युगल प्रेमी को थाने ले आई। पूछताछ में लड़की ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों की शादी उनकी मर्जी से शिव मंदिर में करा दी। पुलिस के सामने ही लड़का-लड़की ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।

