बिहार की कन्याओं को मिल रही है जन्म से स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा, आप भी ऐसे उठायें इसका लाभ
 
		Girl Education For Bihar Govt Scheme: बिहार सरकार कन्याओं की शिक्षा और उन्हें अपने पैरों खड़ा करने के लिए कई योजनाएं शुरू कर रही है । जिसमें बिहार की लड़कियों को पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। बिहार सरकार की ‘कन्या उत्थान योजना’ के तहत बिहार की 1.5 करोड़ बेटियां को स्कूली व् उच्च शिक्षा के लिए 50000 रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है।
तो अगर आपके घर में भी बेटी या बहन है, तो उनकी पढ़ाई के लिए आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। तो चलिए अब सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी जान लेते हैं-
बिहार सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार की लड़कियों को शिक्षित बनाना है। इस योजना के तहत बिहार सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है, कि गरीब परिवार की किसी भी बच्ची की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की कारण शिक्षा में कोई रुकावट ना आए।
इस योजना के तहत कन्याओं के जन्म से लेकर उनके स्नातक तक की शिक्षा का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा। जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म से लेकर सेनेटरी पैड का भी खर्च शामिल होगा।
“बिहार कन्या उत्थान योजना” की खास बातें
- इस योजना के तहत सरकार द्वारा सरकार लड़की की स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
- इस योजना का लाभ कन्या को जन्म से ही मिलना शुरू हो जाता है। इसके तहत बच्ची के जन्म के समय सरकार द्वारा माता-पिता को पहले सहयोग राशि के रूप में ₹2000 दिए जाते हैं।
- कन्या की उम्र 1 साल होने पर ₹1000 की सहायता दी जाती है। इसके लिए लड़की का आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।
- जब कन्या की उम्र 2 साल की हो जाती है, तब सरकार द्वारा यह राशि ₹2000 कर दी जाती है। जिस कन्या की प्रारंभिक शिक्षा में किसी प्रकार की परेशानी ना आए।
- लड़की के इंटर पास करने के बाद उच्च शिक्षा में सहायता के लिए 50 हजार रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ बिहार में रहने वाली हर लड़की उठा सकती है। फिर चाहे वह किसी भी धर्म, संप्रदाय से ही क्यों ना आती हो।
“बिहार कन्या उत्थान योजना” की पात्रता
वे सभी कन्याएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं, जो बिहार की मूल निवासी है। परिवार में दो से अधिक कन्याओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही कन्या का आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन आवश्यक है और बैंक से भी उसका लिंक करवाना जरूरी है। इसके अलावा इस योजना का लाभ उठाने के लिए कन्या का अविवाहित होना आवश्यक है।
इस कैसे करें आवेदन
बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको दिए गए वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाना होगा। यहां पर जाकर आप को दिए गए लिंक पर जाकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आवेदिका की सभी आवश्यक जानकारी दिए गए फॉर्म में डालनी होगी। फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद आप इसे सबमिट कर दें।

