गोपालगंज: शहर को मिली गैस पाइपलाइन परियोजना की मंजूरी, जल्द शुरू होगी निविदा
गोपालगंज शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, शहर में गैस पाइपलाइन परियोजना को मंजूरी मिल गई है। अब बहुत ही जल्द शहरवासियों को पाइपलाइन के जरिए घर-घर पाइप्ड नेचुरल गैस,सीएनजी की आपूर्ति मिलेगी। इस परियोजना के लिए निविदा की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
बता दे कि लोकसभा में बीते 18 फरवरी को घरेलू गैस पाइपलाइन परियोजना में जिले को शामिल करने के लिए सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने मांग रखी थी। पेट्रोलियम मंत्रालय ने घरेलू गैस पाइपलाइन परियोजना में जिले को भी शामिल किया।
सांसद ने परियोजना में जिले को शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पेट्रोलियम मंत्री का आभार व्यक्त किया है। घरेलू गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू होने से लोगों को गैस सिलेंडर भरवाने और उसके रिफिलिंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी। हाइवे जाम होने की वजह से गैस की आपूर्ति में परेशानी हो रही थी। लेकिन अब परियोजना के चालू हो जाने के बाद हाईवे बाधित होने पर भी शहरी क्षेत्र में निर्बाध गैस आपूर्ति मिलेगी।

