पटना: गांधी घाट पर शुरू हो रही है गंगा आरती, दर्शकों के लिए इन नियमों का पालन है जरूरी

पटना के गाँधी घाट पर एक बार फिर गंगा आरती का आप आनंद उठा सकते है, पर्यटन विभाग के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। अब कुछ बंदिशों के साथ पटना के गांधी घाट पर अब हर शनिवार और रविवार को गंगा आरती होगी जिसे देखने के लिए दर्शकों को थोड़े सख्त नियमों का पालन भी करना होगा।

घाट की क्षमता से आधे दर्शकों को गंगा आरती देखने के लिए प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही एंट्री गेट पर सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी साथ ही सामाजिक दूरी का हर हाल में पालन कराया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हर टेबल, कुर्सी, रेलिंग सहित जो भी सामग्री दर्शकों के संपर्क में आएगी उन्हें सैनेटाइज किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास थूकने पर भी रोक रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए माइक से उद्घोषणा की जाएगी।