B.Ed In 4 Years: पूरे देश में दो साल का बीएड बंद, अब चार साल में मिलेगी B.Ed डिग्री
बीएड करने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण अपडेट सामने आ रहा है. पुरे देश भर में अब 2 साल के बीएड प्रोग्राम कोर्स को बंद किया जा रहा है.
इसके जगह पर अब आपको चार साल के B.Ed डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेना होगा. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 05 जनवरी 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
दो साल की बीएड डिग्री को मंजूरी देना बंद
दरअसल एनसीटीई के नोटिस के अनुसार पूरे भारत में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से दो साल की बीएड डिग्री को मंजूरी देना बंद कर दिया गया है. इसके लिए एक सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.
जिसमें ये स्पष्ट कहा गया है कि – “राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू किया है. जिसमें बी.एड. कार्यक्रम को दो साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया गया है और दो साल की बीएड की मंजूरी देना बंद कर दिया गया है.”
बीएड कार्यक्रम को दो साल से बढ़ाकर चार साल किया गया

भारतीय पुनर्वास परिषद् के तरफ से एक सर्कुलर जारी हुआ है. जिसमें ऐसा बताया गया है कि – “राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू किया है, जिसमें बीएड कार्यक्रम को दो साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया गया है.
और अब दो साल की बीएड की मंजूरी देना बंद कर दिया गया है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 से इस काउंसिल ने किसी भी संस्थान को दो वर्षीय बीएड कोर्स चलाने के लिए नई मंजूरी नहीं देने का फैसला किया है.”
शैक्षणिक सत्र 2024-25 से आईटीईपी कोर्स
इस सर्कुलर में आगे कहा गया है कि – “(विशेष शिक्षा) कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024-25 से। परिषद जल्द ही एनईपी 2020 के अनुरूप एनसीटीई की तर्ज पर एक नया प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित करने की प्रक्रिया में है.

Source: Rehabilitation Council of India
सभी संस्थान/कॉलेज/विश्वविद्यालय जो चलाने की इच्छा रखते हैं. एकीकृत बी.एड. 4 साल की अवधि की विशेष शिक्षा (एनसीटीई के एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम-आईटीईपी के अनुरूप) ऑनलाइन पोर्टल खुलने के बाद अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नए सिरे से आवेदन कर सकती है.”
ITEP Course में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा
ज्ञात हो कि, फिलहाल B.ED की डिग्री करने के लिए विद्यार्थियों के कुल जमा 5 साल लगते हैं. जिसमें 3 साल का ग्रेजुशन और 2 साल का B.ED कोर्स शामिल है।.
लेकिन अब ITEP Course में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा जो कि नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित किया जाएगा.
ITEP Course में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार का 12 वीं पास होना जरुरी है. एंट्रेंस टेस्ट और कोर्स में दाखिले से जुड़ी बाकी डिटेल की सूचना जारी किया जाना बाकी है.
और पढ़े: BSSC 4th CGL 2024: जल्द आएगी बिहार सीजीएल की नई भर्ती, ये है लेटेस्ट अपडेट
और पढ़े: BPSC TRE 3 को लेकर तैयारियां शुरू, जोड़े जाएंगे पहले चरण के खाली पड़े पद

