Vande Bharat Update:पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल सफल, जाने टाइम -टेबल और किराया

First trial run of Patna-Howrah Vande Bharat Express successful, know time-table and fare

Indian railway:  इंडियन रेलवे जहां 5  रूपये के लोकल ट्रेन से लेकर, दुनिया की सबसे लग्जरियस महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन भी चलती है। यह हमारे देश की लाइफलाइन मानी जाती है। और रेलवे अपने यात्रियों को हर संभव सुविधा देने की प्रयास में लगा रहता है। इसी क्रम में बिहार और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए रेलवे ने यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करी है।

आपको बता दे की राजधानी पटना से हावड़ा तक के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन शनिवार को किया गया अपने पहले ट्रायल रन के दौरान यह ट्रेन सफल हुई लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने इसके ट्रायल रन की रिपोर्ट तैयार की जिसमें उन्होंने कुछ खामियां पाई। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर-

पहला ट्रायल रन रहा सफल

पटना -हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस( Patna-Howrah Vande Bharat)  का पहला ट्रायल रन शनिवार को सफलतापूर्वक पूरा किया गया और अपने पहले ट्रायल रन के दौरान यह ट्रेन  पटना से 8:00 खुलकर, दोपहर 2:35 बजे हावड़ा पहुंच गई, हालांकि अपने तय समय से यह ट्रेन 5 मिनट देरी से पहुंची थी। लेकिन वापसी में 3:55 बजे खुल कर अपने तय समय से 15 मिनट पहले ही यानि 10:30 के जगह 10:15 बजे  पटना जंक्शन पहुंच गई थी।

bhagwa vande bharat train

आपको बता दें कि अपने पहले ट्रायल रन के दौरान Patna-Howrah Vande Bharat ट्रेन, ने हावड़ा से पटना तक 532 किमी की दूरी को मात्र 6 घंटे 30 मिनट में पूरा किया।

स्पीड काम होने का कारण

रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पहले ट्रायल रन में सफल हुई। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में सवार टेक्निकल टीम और इंजीनियर ने  57 पॉइंट्स को चिन्हित किया, जिसके कारण ट्रेन की गति को  धीमी करनी पड़ी थी।

अब रेलवे के अधिकारियों द्वारा इंजीनियर के साथ इन पॉइंट्स पर विचार किया जा रहा है और इनको जल्द ही ठीक करके इसे फिर से परिचालन के लिए तैयार किया जाएगा।आपको बता दें कि पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पहले ट्रायल के दौरान मोकामा, लखीसराय, जसीडीह और आसनसोल स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए रुकी थी।

ट्रेन का टाइम- टेबल

आपको बता दें कि पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पहले ट्रायल रन में सफल रहा और प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे बहुत जल्द इसके किराया और समय की घोषणा कर सकता है।

इसके अलावा रेलवे सूत्रों की माने तो ट्रायल रन के समय, जिस टाइम पर यह ट्रेन चली थी उसी टाइमिंग पर इस ट्रेन का रेगुलर परिचालन किया जा सकता है यानी कि ट्रेन पटना से सुबह 8:00 बजे खुलकर आसनसोल जसीडीह होते हुए दोपहर 2:30 बजे तक हावड़ा पहुंचेगी।

First trial run of Patna-Howrah Vande Bharat Express successful, know time-table and fare
First trial run of Patna-Howrah Vande Bharat Express successful, know time-table and fare

और वापस ही में 3:55 बजे हावड़ा से खुलकर ,रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। अपने सफर के दौरान यह लगभग 6 घंटे 30 मिनट का समय लेगी।

पटना -हावड़ा वंदेभारत किराया

बात करें इसके किराए की तो पटना से हावड़ा के बीच की दूरी 532 किलोमीटर है। और इस रूट पर चलने वाली पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के साधारण चेयर कर का किराया 225 रुपए है, वही एसी चेयरकार का किराया 790 रुपए।

Vande Bharat
Vande Bharat

इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2650 रुपए और वही एसी चेयर कार का किराया 1450 रुपए हो सकता है।

पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि रेलवे के द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर इसके टिकट के दाम को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है, और अभी इस घोषणा का इंतजार करना होगा।