IPL 2022: मुंबई इंडियंस और चेन्नई ने आईपीएल में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, क्या मिलेगा नया चैंपियन

आईपीएल के यह नया सीजन कई मायनों में नया और अलग है, दो नई टीमें शामिल हुई है तो खेल भी नए तरीके से खेला जा रहा है। टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी टीमें चेन्नई और मुंबई के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं साबित हुआ है।

चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए ताजा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया, इसी के साथ धोनी की अगुआई वाली सीएसके की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। दूसरी तरफ मुंबई इस दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है।

बता दे कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि चेन्नई और मुंबई में से कोई भी टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंची है, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह दूसरा मौका है जब टीम प्लेऑफ का रास्ता तय नहीं कर सकी है। इससे पहले 2020 में भी टीम का प्रदर्शन खराब रहा था।

दोनों टीमों ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. उसने 5 बार खिताब जीता है. वहीं चेन्नई की टीम 4 खिताब के साथ दूसरे नंबर पर है। इन दोनों दिग्गज टीम के बाहर होने से टी20 लीग में नए चैंपियन की आस बढ़ गई है। अंतिम बार 2016 में आईपीएल में नया चैंपियन देखने को मिला था। तब सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में आरसीबी को 8 रन से मात दी थी।

इस टी20 लीग के मौजूदा सीजन में 10 टीमें उतर रही हैं, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली बार मौका मिला है. गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अन्य 3 जगह के लिए 7 टीमों में भिड़त है।

लखनऊ की टीम 8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. टीम अपने बचे 2 में से एक भी मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो नॉकआउट राउंड के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर लेगी. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी दोनों के 12-12 अंक हैं।