Vande Sadharan Train का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए क्यों स्पेशल है आमलोगों की पहली खास रेल
अभी तक देशभर में 25 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन चलायी जा रही है। रेलवे को इसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वन्दे भारत की बढ़ती हुई लोकप्रियता के बाद जल्द ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) आमलोगों के लिए वंदे साधारण ट्रेन (Vande Sadharan Train) लाने जा रही है।
वन्दे साधारण एक्सप्रेस (Vande Sadharan Express) को मानक किराए के साथ आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। हाल ही में इस ट्रेन की पहली झलक सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बानी हुई है। आईये जानते है इस ट्रेन की खासियत।
वंदे साधारण ट्रेन की लागत 65 करोड़
नॉन-एसी वंदे साधारण ट्रेन को आईसीएफ चेन्नई में बनाया जा रहा है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 65 करोड़ रुपये है। वहीँ इस साल के अंत तक इसकी पहली रेक आने की उम्मीद है।

इसके विपरीत, बैठने की व्यवस्था वाली पूरी तरह से एसी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का निर्माण आईसीएफ में किया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है। भारतीय रेलवे के द्वारा इसे लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।
दोनों छोर पर लगेंगे लोकोमोटिव इंजन

वंदे साधरण (Vande Sadharan) ट्रेन को तेज गति देने के लिए आगे और पीछे दोनों छोर पर दो लोकोमोटिव इंजन और 24 एलएचबी कोच लगाये जाएंगे। दो लोकोमोटिव के साथ पुश-पुल विधि का उपयोग करके, ट्रेन की गति को बढ़ाया जाएगा, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।
वन्दे साधारण में मिलेंगी ये सुविधाएं

वंदे साधरण ट्रेन में यात्री बायो-वैक्यूम शौचालय, यात्री सूचना प्रणाली और हर सीट पर चार्जिंग पॉइंट जैसी आधुनिक सुविधा दी जाएगी। यात्री सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, इस ट्रेन में वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह स्वचालित दरवाजा प्रणाली भी होगी।
वंदे भारत स्लीपर और वन्दे मेट्रो की भी तैयारी
वहीँ भारतीय रेलवे के द्वारा जल्द ही, वंदे भारत का स्लीपर वर्जन (Vande Bharat Sleeper) भी चलाये जाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावे, वंदे मेट्रो (Vande Metro) पर भी तेजी से काम चल रहा है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत के स्लीपर वर्जन ट्रेन की कॉन्सेप्ट फोटो भी शेयर किया है।
ऐसी संभावना बताई जा रही है कि अलगे साल मार्च तक इसे लोगों के लिए शुरू किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में करीब 16 कोच होंगे। इसमें 11 AC 3 टियर, 4 AC 2 टियर और 1 कोच 1st AC का होगा।
और पढ़े: हो गया खुलासा: इस दिन लांच होगा भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर और मेट्रो ट्रेन, रेलवे ने लगाई मोहर
और पढ़े: Vande Sadharan: कैसी होगी आम आदमी की वंदे भारत, इन राज्यों से होगी शुरू,जाने सुविधाएं

