ये खूबसूरत 3 टूरिस्ट प्लेस हैं पीएम मोदी के फेवरेट, आप भी एक बार जरूर घूम आएं

Favorite Tourist Places of PM Modi: हाल फिलहाल में प्रधानमंत्री मोदी की यात्राएं काफी चर्चा में रही हैं। जिनमें से लक्ष्यद्वीप की यात्रा में काफी सुर्खियां बटोरी है। प्रधानमंत्री मोदी अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ ना कुछ समय निकालकर यात्रा करना काफी पसंद करते हैं। और अपनी यात्राओं की तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डालते रहते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री मोदी की 3 फेवरेट टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से काफी हो रही हैं। भारत की यह सभी लोकेशन सुंदरता में एक से बढ़कर एक है। भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की इन जगहों की यात्राएं पूरी दुनिया में काफी मशहूर हो चुके हैं। उनके जाने के बाद यहां पर पर्यटकों की भीड़ उभरने लगी है।

ऐसे में आप भी इन जगहों पर जाकर उनकी खूबसूरती को एक बार जरूर एक्सप्लोरर करें तो चलिए अब हम आपको बताते हैं तीन खास लोकेशन के बारे में जहां हाल फिलहाल में नरेंद्र मोदी ने जाकर उन्हें और भी मशहूर कर दिया है।

 द्वारका

हिंदू मान्यताओं में भगवान कृष्ण की नगरी द्वारिका का विशेष महत्व है। हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात में स्थित द्वारिका की यात्रा काफी चर्चा में रही।

मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है। श्री कृष्ण द्वारा कंस को परास्त करने की बाद ,कंस के ससुर जराकंध ने लगातार मथुरा पर हमले जारी रखे। मथुरा वासियों को इन बार-बार होने वाले हमलों से बचाने के लिए, श्री कृष्ण ने गुजरात में द्वारका नामक एक शानदार शहर की स्थापना की, जो समुद्र के बीच स्थित था।

Image Credit: grehlakshmi.com

कहते हैं, श्री कृष्ण द्वारा देह त्याग करने के बाद द्वारिका समुद्र में समा गई। परंतु आज भी श्रीकृष्ण का द्वारका मंदिर ज़मीन की सतह पर स्थित है, जो देश-विदेश से भक्तों और पर्यटकों को आकर्षित करता है।

इसके अतिरिक्त, स्कूबा डाइविंग के माध्यम से पानी के नीचे स्थित द्वारका शहर को देखा जा सकता है। हालाँकि हालांकि पर्यटन की दृष्टि से द्वारिका को देखना अभी संभव नहीं है, क्योंकि पुरातत्व विभाग वर्तमान में अध्ययन कर रहा है और इस समय पर्यटन की अनुमति नहीं है।

लक्षद्वीप

वर्ष 2024 की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्यदीप यात्रा के साथ हुई जिसके कारण लक्षद्वीप खूब चर्चाओं में आ गया। प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्यद्वीप की तारीफ करते हुए देसी विदेशी पर्यटकों को यहां आने का निमंत्रण दिया जिसके बाद यहां पर पर्यटकों की लाइन सी लगने लगी। और देश-विदेश के पर्यटक लक्ष्यद्वीप की सुंदरता और यहां के खूबसूरत आईलैंड्स में रुचि दिखाने लगे।

Image Credit: bhaskar.com

प्रधानमंत्री मोदी की  यात्रा की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रियता हासिल की। कई लोग लक्षद्वीप और मालदीव के बीच तुलना करने लगे। पर्यटन की दृष्टि से लक्ष्यद्वीप की तुलना मालदीव से की जाती है।

मालदीव जाने में रुचि रखने वाले लोग अब यहीं भारत में लक्षद्वीप में ऐसे ही दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। पिछले साल, लगभग 25 हजार पर्यटक लक्षद्वीप आए थे, लेकिन पीएम मोदी की यात्रा के बाद यह संख्या बढ़ गई है।।

केदारनाथ गुफा

प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ बाबा के प्रति भक्ति के बारे में तो सभी जानते हैं। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी के लगाव  के कारण हुए साल में एक बार उत्तराखंड की यात्रा अवश्य करते हैं । 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ का दौरा किया था, जहां एक गुफा में ध्यान करते हुए उनकी एक तस्वीर साझा की गई थी।

Image credit: jagran.com

इसके बाद, इस गुफा ने पर्यटकों के बीच लोकप्रियता हासिल की, इसके बाद आने वाले चार धाम यात्रा के लिए ज्ञान गुफा की बुकिंग बड़े स्तर पर होने लगी।

समुद्र तल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस गुफा में साल दर साल पर्यटन की दृष्टि से यह गुफा काफी प्रसिद्ध हो चुकी है , यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं को गुफा में ध्यान लगाने के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधाएं  जैसे वाई-फाई, फोन और बिस्तर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।