विराट कोहली को आराम देने के फैसले पर फैंस के रिऐक्शन हुए वायरल, जानिए पूरा मामला
बीसीसीआई ने गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। टीम में केएल राहुल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। हालांकि उन्हें अभी फिटनेस टेस्ट क्लीयर करना होगा। इस सीरीज की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। इस सीरीज के लिए विराट कोहली, युज़वेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं हैं।
विराट कोहली को टीम में शामिल ना करने के बाद फैंस थोड़ा हैरान हो गए और निराश भी। विराट कोहली पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में भी विराट का प्रदर्शन खराब रहा जिसके चलते अब उन्हें आराम दिया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले पर फैंस निराश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के फैसला का मजाक उड़ाया है।
The guy who played cricket with injuries, back spasm n Never forget Virat played cricket when his father's dead body is at the door of his house n He was playing for his country n Don't forget also He played cricket with 10 stiches on his hand n He smashed century in that match.
— 🕊 (@_ViratHolic18) July 14, 2022
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उमरान मलिक का चयन नहीं हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन टी20 में वापसी करेंगे । धवन वनडे टीम के कप्तान होंगे। इसी के साथ ही अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है।

