पटना में एन्जॉय करना चाहते है नाइटलाइफ़, इन 4 जगहों को कर लीजिए लिस्ट में शामिल
Nightlife in Patna: अगर आप बिहार की राजधानी पटना में रहते हुए नाइटलाइफ़ एन्जॉय करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, आज के इस पोस्ट में हम आपको पटना की वो 4 जगहें बताने जा रहे है जहाँ आप रात के वक्त अपने दोस्तों या प्रिय जनों के साथ वक्त बिता सकते है –
1. मरीन ड्राइव पटना
लिस्ट का पहला नाम पटना का सबसे फेमस गंगा पथ है जिसे प्यार से लोग मरीन ड्राइव ही बुलाने लगे है और अब यही यहाँ की पहचान भी बन गई है।
परिवार के साथ गंगा किनारे बैठकर ठंडी-ठंडी हवा के साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद चखते हुए लंबी बातचीत करना ये सब कुछ आपको दीघा के पास स्थित मरीन ड्राइव पे मिल जायेगा।
यहाँ देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है जहाँ लगातार गीत संगीत के साथ लोग मस्ती और नाइटलाइफ़ को एन्जॉय करते है।

2. गाँधी मैदान पटना
पटना का गाँधी मैदान पूरे साल कुछ न कुछ इवेंट को होस्ट करते ही रहता है, ऐसे में रात के समय भी एक समय तक इनमें एंट्री मिलती रहती है।
साथ ही गांधी मैदान में हर शनिवार और रविवार को एक फिल्म दिखाई जाती है, जोकि बिलकुल मुफ्त रहती है। ऐसे में आप गाँधी मैदान पहुंचकर ओपन थिएटर का भी आनंद उठा सकते है।
3. गंगा घाट
पटना का गांधी घाट खासा खूबसूरत है, इसे एनआईटी घाट भी कहा जाता है। यहां हर शनिवार और रविवार को गंगा महाआरती होती है।
यहाँ आप बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकते है और बोट पार्टी का भी हिस्सा बन सकते है, नाइट लाइफ के यह एक बेस्ट स्पॉट है। इस जगह आप खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

4. कैफे और मॉल्स
राजधानी पटना में एक बस कैफे है, जोकि नाइटलाइफ के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। इनके अलावे यहाँ के कई शॉपिंग मॉल्स देर रात तक एंट्री देते है।
इन जगहों पर आप बेहतरीन स्वाद का लुफ्त उठा सकते है साथ ही शॉपिंग भी कर सकते है।

