इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने बनाई इतिहास की सबसे धाकड़ टीम, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को भी किया शामिल, देखें टीम

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन सन्यास ले चुके हैं,लेकिन उसके बावजूद किसी न किसी तरह क्रिकेट से जुड़े रहते हैं। बता दें कि इंग्लैंड को मिली कामयाबी के पीछे केविन पीटरसन का बहुत बड़ा हाथ है। टी-20 क्रिकेट से लेकर टेस्ट क्रिकेट खेल के हर प्रारूप में इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने अपनी छाप छोड़ी है। बता दें कि केविन पीटरसन को क्रिकेट प्रेमी काफी पसंद करते हैं और उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को तो हर क्रिकेट प्रेमी पसंद करता है। केविन पीटरसन को तो हर क्रिकेट प्रेमी पसंद करता है, लेकिन आइए जानते हैं कि केविन पीटरसन किन-किन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं। केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के एक शो में उन्होंने खुलासा किया था कि वे किन किन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं। इस शो में केविन पीटरसन ने इतिहास की सर्वश्रेष्ठ इलेवन का चुनाव किया था।

बता दें कि केविन पीटरसन ने अपनी ऑल टाइम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी है। केविन पीटरसन ने अपनी ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ टेस्ट 11 में दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी है। लेकिन पीटरसन की टीम में भारत के बल्लेबाज विराट कोहली और विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान एमएस धोनी शामिल नहीं है। आइए देखते हैं केविन पीटरसन ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ 11 में किन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

केविन पीटरसन ने ओपनिंग के लिए भारत के खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को चुना है। वहीं वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट 11 में टीम में जगह दी है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को स्थान दिया है। वहीं चौथे स्थान के लिए दो बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को स्थान दिया है। इसके अलावा पांचवें स्थान के लिए श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को टीम में जगह दी है।

केविन पीटरसन ने छठे स्थान पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को शामिल किया है। वही सातवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के ही दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक को शामिल किया है। आठवें स्थान के लिए केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज ब्रेट ली को शामिल किया है। नौवें स्थान के लिए महान स्पिनर शेन वार्न को टेस्ट की टीम में जगह दी गई है। दसवें स्थान के लिए केविन पीटरसन ने अपनी ही टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शामिल किया है। 11वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को शामिल किया गया है।

केविन पीटरसन की टीम का प्रारूप इस प्रकार होगा

ओपनर

वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर

टॉप ऑर्डर

जैक्स कैलिस

मिडल ऑर्डर

रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, एबी डिविलियर्स

ऑलराउंडर

शॉन पोलक, जैक्स कैलिस (टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाज भी)

गेंदबाज

ब्रेट ली, शेन वार्न, जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैकग्रा

केविन पीटरसन द्वारा चुनी गई ऑल टाइम टेस्ट की धाकड़ प्लेइंग  इलेवन टीम

वीरेंद्र सहवाग (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका), शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका), ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।